आगरा:जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला 45 दिन पुराना है. थाने पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़िता अपनी मां के साथ एसएसपी कार्यालय आई. एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने स्थानीय पुलिस को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
महत्वपूर्ण बिंदु
- मामला 19 जुलाई का है.
- नशीला पदार्थ खिलाकर किशोरी के साथ किया गया सामूहिक दुष्कर्म.
पीड़िता शुक्रवार को अपनी मां के साथ एसएसपी कार्यालय शिकायत लेकर आई. पीड़िता का कहना है कि गांव की एक महिला उसे शादी समारोह में दावत खिलाने के बहाने अपने साथ सादाबाद ले गई थी. सभी कार से गए थे. रास्ते में महिला के पति ने उसे कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई.