आगरा: जिले में एक हलवाई की छत से गिरकर मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से मृतक की भाभी फरार बताई जा रही है. पुलिस मृतक की भतीजी के बयान के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आगरा: छत से गिरकर हलवाई की मौत
यूपी के आगरा जिले में छत से गिरकर एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना शाहगंज क्षेत्र के नरीपुरा में भरुआ नाम का हलवाई अपनी भाभी और भतीजियों के साथ रहता था. मृतक के भाई की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद उसकी भाभी ने दूसरी शादी नहीं की. मृतक काफी समय से भाभी के साथ लिव इन में रह रहा था. मृतक आए दिन शराब पीने के बाद घर पर झगड़ा करता था. बीती रात मकान की छत पर दोनों में झगड़ा चल रहा था. इसी दौरान भरुआ का पैर छत से पैर फिसल गया, जिससे उसकी गिरकर मौत हो गई. दरअसल छत पर बाउंड्री नहीं थी, जिसके चलते वह गिर गया. वहीं घटना के बाद से मृतक की भाभी फरार है. मृतक की भतीजी ने बताया कि भरुआ नशे का आदी था. हर रोज़ नशेबाजी कर घर में आकर सबके साथ लड़ाई-झगड़ा किया करता था.
सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उनका कहना है कि घर में रहने वाली महिला को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. भतीजी के बयान को भी तफ्तीश में शामिल किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.