उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दोनों की मौत - police commissioner agra

आगरा ग्वालियर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच करते हुए फरार चालक की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 9:35 PM IST

आगरा: जिले के थाना सैंया के तेहरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत आगरा ग्वालियर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

घटना रविवार देर शाम आगरा ग्वालियर हाईवे पर स्थित तेहरा चौराहे की है. एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आगरा से सैंया की ओर जा रहे थे. तभी अचानक से पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक युवक में सिर में गंभीर चोट लगने से खून बह रहा था. हादसे को देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

सूचना पर चौकी इंचार्ज तेहरा कुलदीप मलिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कालेज भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने दोनों का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. वहीं, युवकों की मौत की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, इस मामले में प्रभारी चौकी इंचार्ज तेहरा एसएसआई कुलदीप मलिक ने बताया है कि दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दंपति समेत 5 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details