आगरा:जिले में लॉकडाउन के चलतेसमाजसेवियों की तरफ से लोगों को भोजन और अन्य जरूरत का सामान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आगरा के सामाजिक कार्यकर्ता गौरव राजावत अपने परिवार के साथ सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों को खाना खिला रहे हैं.
आगरा लॉकडाइन: सामाजिक कार्यकर्ता आवारा पशुओं को खिला रहे खाना - आगरा न्यूज
यूपी के आगरा में सामाजिक कार्यकर्ता गौरव राजावत अपने परिवार के साथ आवारा कुत्तों को रोटियां खिला रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से आवारा पशुओं के लिये भी खाने की समस्या खड़ी हो गयी है.
युवा नेता गौरव राजावत ने खिलाया खाना
लॉकडाउन की वजह से आवारा कुत्तों के सामने खाने की समस्या हो गयी है. ऐसे में वो हिंसक भी हो रहे हैं. यहां तक कि कई कुत्ते ने कुछ लोगों को काट भी लिया है.
संकट की इस घड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता रोजाना अपने परिवार के साथ मिलकर रोटियां तैयार करवाते हैं और शहर का चक्कर लगाते हुए कुत्तों को खिलाते हैं.