आगरा: आगरा सेंट्रल जेल में मंगलवार को एक सजायाफ्ता बंदी की मौत हो गई. बंदी को सांस लेने में दिक्कत होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान बंदी की मौत हो गई. बीते शनिवार एक सजायाफ्ता बंदी की मौत हुई थी, वह बंदी कोरोना संक्रमित आया था. उसी संक्रमित बंदी के बैरक में मृतक वाला बंदी भी था. इस पर एसएन मेडिकल कॉलेज में बंदी का सैंपल लिया गया है.
आगरा सेंट्रल जेल के एक और सजायाफ्ता बंदी को तीन मई को हाई ब्लड प्रेशर और ब्रेन स्ट्रोक होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. छह मई को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. बंदी की शनिवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वही बंदी के संपर्क में आए 12 दूसरे अन्य बंदियों के साथ ही 14 बंदी रक्षक के सैंपल लिए गए और स्क्रीनिंग हुई.