उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: भीषण गर्मी के चलते बेहोश होकर गिरा मतदानकर्मी, बिगड़ा मानसिक संतुलन

जनपद की उत्तरी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. भारी गर्मी और अव्यवस्थाओं के चलते मतदानकर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक मतदानकर्मी बेहोश होकर गिर गया और अपना मानसिक संतुलन खो बैठा.

By

Published : May 19, 2019, 2:30 PM IST

आगरा में बेहोश होकर गिरा मतदानकर्मी.

आगरा: जनपद की उत्तरी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान स्थलों पर उचित व्यवस्था नहीं की गई है जिसके चलते मतदाताओं और मतदानकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आईटीआई बल्केश्वर बूथ पर एक मतदानकर्मी गर्मी के चलते बेहोश हो गया और जब उसे होश आया तो वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था. जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आगरा में बेहोश होकर गिरा मतदानकर्मी.
क्या है पूरा मामला
  • आईटीआई कॉलेज बल्केश्वर के बूथ नंबर 467 का मामला.
  • पोलिंग बूथ के कक्ष संख्या 7 में तैनात मतदानकर्मी ओमपाल अचानक गश खाकर गिर गया.
  • कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका था और वह खुद के ड्यूटी पर होने तक की बात भूल चुका था.
  • सूचना मिलने पर पर्यवेक्षक ने उसे अस्पताल भिजवाया और उसकी जगह दूसरे कर्मी को तैनात किया.

यहां गर्मी से बचने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं है. गर्मी के चलते ओमपाल सिंह बेहोश होकर गिर गए थे. उनका मानसिक संतुलन भी गड़बड़ा गया है.
संजीव शर्मा, मतदानकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details