उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: रुपये के लेन-देन को लेकर व्यक्ति पर हमला, कार से फेंकने का प्रयास - युवक को कार से फेंका

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में उधारी के पैसे वापस मांगने पर व्यक्ति पर हमला कर कार से फेंकने का प्रयास किया गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

व्यक्ति को कार से फेंकने का प्रयास.
व्यक्ति को कार से फेंकने का प्रयास.

By

Published : Oct 9, 2020, 10:09 AM IST

आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाह बाजार में गुरुवार को एक व्यक्ति उधारी के रुपये वापस मांगने गया था. इस पर कार सवार आरोपी युवक ने व्यक्ति को कार से बाहर फेंकने का प्रयास किया. करीब 500 मीटर तक पीड़ित व्यक्ति कार से घसीटता चला गया. आरोपी कार लेकर फरार हो गया. पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आगरा जिले के ऐमनपुरा निवासी गौरी शंकर के आरोपों के मुताबिक, एक माह पूर्व गांव के युवक अवधेश ने उनसे 20 हजार रुपये उधार लिए थे. अवधेश ने अभी तक उधारी के पैसे वापस नहीं दिए थे. वहीं दूसरी ओर, आरोपी अवधेश अपने गांव का मकान और जमीन बेचकर दिल्ली में रहने लगा है. कई महीनों बाद अवधेश बाह कस्बा बाजार में दिखाई दिया. गौरी शंकर और उनके पुत्र ने अवधेश को पकड़ लिया और उधारी के पैसे मांगने लगे.

इस दौरान अवधेश ने एटीएम से रुपये निकालकर देने के लिए कहा और दोनों को अपनी कार में बैठाकर बाह कस्बा ले गया. गौरी शंकार का पुत्र जब कार से उतरा तो अवधेश कार लेकर भागने लगा. आरोप है कि अवधेश ने गौरी शंकर पर हमला किया और कार से फेंकने का प्रयास किया. इसके चलते गौरी शंकर कार की खिड़की पकड़कर करीब 500 मीटर तक घसीटते चले गए.

इस घटना के बाद गौरी शंकर बुरी तरह से घायल हो गए. उनके बेटे ने ग्रामीणों की मदद से घायल को तत्काल सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया. घटना की जानकारी बाह पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details