आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाह बाजार में गुरुवार को एक व्यक्ति उधारी के रुपये वापस मांगने गया था. इस पर कार सवार आरोपी युवक ने व्यक्ति को कार से बाहर फेंकने का प्रयास किया. करीब 500 मीटर तक पीड़ित व्यक्ति कार से घसीटता चला गया. आरोपी कार लेकर फरार हो गया. पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आगरा जिले के ऐमनपुरा निवासी गौरी शंकर के आरोपों के मुताबिक, एक माह पूर्व गांव के युवक अवधेश ने उनसे 20 हजार रुपये उधार लिए थे. अवधेश ने अभी तक उधारी के पैसे वापस नहीं दिए थे. वहीं दूसरी ओर, आरोपी अवधेश अपने गांव का मकान और जमीन बेचकर दिल्ली में रहने लगा है. कई महीनों बाद अवधेश बाह कस्बा बाजार में दिखाई दिया. गौरी शंकर और उनके पुत्र ने अवधेश को पकड़ लिया और उधारी के पैसे मांगने लगे.