उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़ा हादसा टला, किरायेदारों के खाली करते भरभरा कर गिरा मकान - Part of dilapidated house fell down

आगरा में कई साल पुराना जर्जर मकान का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा. गनीमत रही हादसे से कुछ देर पहले ही किराएदार ने मकान खाली किया था.

किरायेदारों के खाली करते भरभरा कर गिरा मकान
किरायेदारों के खाली करते भरभरा कर गिरा मकान

By

Published : Aug 19, 2023, 6:47 PM IST

किरायेदारों के खाली करते भरभरा कर गिरा मकान

आगरा:जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित कूंचा साधुराम में शनिवार सुबह एक जर्जर मकान का हिस्सा ढ़ह गया. जिसमे सामान और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने से भारी नुकसान हुआ है. गनीमत रही मकान का हिस्सा गिरने से कुछ घंटे पहले ही किरायेदारों ने मकान खाली किया था. वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी.


थाना कोतवाली स्थित कूंचा साधुराम इलाके में कई वर्ष पुराने जर्जर मकान है. इसमें से अनूप अग्रवाल का जर्जर मकान का एक हिस्सा शनिवार सुबह भरभरा कर गिर गया. मकान का मलबा गली में गिरने से मौके पर खड़े दोपहिया वाहन तरह क्षतिग्रस्त हो गए. जिन्हें मलबे से निकालने का काम जारी है. मकान मालिक अनूप अग्रवाल का कहना है कि उनके बड़े भाई अनिल अग्रवाल रोहतक में रहते हैं. जो हिस्सा गिरा है, वह उनके भाई का है. समय के साथ यह मकान जर्जर होता चला गया. मकान का जो हिस्सा गिरा हैं, उसमे एक परिवार किराए पर रहता था. जो सुबह ही कमरा खाली करके कहीं और शिफ्ट हुआ है.

गनीमत रही कि उस वक्त किराएदार परिवार मकान के अंदर मौजूद नहीं था. वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी. सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मदद से मकान के मलबे को हटाने काम किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने एहतियात के तौर पर मकान के आस-पास बेरिकेडिंग कर दी हैं. लेकिन, कूंचा साधुराम क्षेत्र में कई और मकान जर्जर हैं इसीलिए अभी खतरा बरकरार है. मकान का हिस्सा ढ़हने के बाद लोग काफी चिंतित हैं. वहीं, नगर निगम की ओर से जर्जर मकानों को चिन्हित भी किया गया था. लेकिन इसके बाबजूद इन्हें धराशाही करने की कोई योजना अमल में नहीं लाई गई. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं.

यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर के पास पुराने मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

यह भी पढ़ें: आगरा में बारिश से भरभराकर गिर गई 300 साल पुरानी हवेली, बच्ची समेत 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details