आगरा:जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित कूंचा साधुराम में शनिवार सुबह एक जर्जर मकान का हिस्सा ढ़ह गया. जिसमे सामान और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने से भारी नुकसान हुआ है. गनीमत रही मकान का हिस्सा गिरने से कुछ घंटे पहले ही किरायेदारों ने मकान खाली किया था. वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी.
थाना कोतवाली स्थित कूंचा साधुराम इलाके में कई वर्ष पुराने जर्जर मकान है. इसमें से अनूप अग्रवाल का जर्जर मकान का एक हिस्सा शनिवार सुबह भरभरा कर गिर गया. मकान का मलबा गली में गिरने से मौके पर खड़े दोपहिया वाहन तरह क्षतिग्रस्त हो गए. जिन्हें मलबे से निकालने का काम जारी है. मकान मालिक अनूप अग्रवाल का कहना है कि उनके बड़े भाई अनिल अग्रवाल रोहतक में रहते हैं. जो हिस्सा गिरा है, वह उनके भाई का है. समय के साथ यह मकान जर्जर होता चला गया. मकान का जो हिस्सा गिरा हैं, उसमे एक परिवार किराए पर रहता था. जो सुबह ही कमरा खाली करके कहीं और शिफ्ट हुआ है.