उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दहेज का पूरा सामान जलकर हुआ राख - नवविवाहिता

आगरा के थाना रकाबगंज में बीती रात एक घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि घर का सारा सामान चंद मिनटों में जलकर राख हो गया. वहीं आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Dec 11, 2020, 11:45 AM IST

आगरा: ताजनगरी के थाना रकाबगंज क्षेत्र में बीती रात एक घर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि घर का सारा सामान चंद मिनटों में जलकर राख हो गया. वहीं आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. रकाबगंज छावनी परिषद वार्ड नंबर 1 नई आबादी बालूगंज में स्थित एक घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि घर के लोगों और आसपास के लोगों को आग बुझाने का टाइम भी नहीं मिल पाया. देखते ही देखते घर में रखे सारे सामान मिनटों में जलकर राख हो गए.

नवविवाहिता का सारा सामान जलकर राख
आग लगने से नवविवाहिता का भी सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं जूता मजदूर के घर में आग लगने की वजह से पूरा घर टूट कर गिर गया है. मजदूर को अपने परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे वक्त गुजारना पड़ रहा है. आसपास के लोग पीड़ित मजदूर के परिवार की संभावित मदद करने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details