उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: गेस्ट हाउस में मिला युवती का शव - आगरा समाचार

यूपी के आगरा में सोमवार को एक गेस्ट हाउस से एक युवती का शव बरामद किया गया. इस घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

युवती की हत्या.
युवती की हत्या.

By

Published : Sep 21, 2020, 10:31 PM IST

आगरा: जिले के एक गेस्ट हाउस में सोमवार को एक युवती का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना गेस्ट हाउस के लोगों ने प्रशासन और पुलिस को दी. सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना आगरा-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिकंदरा थाना क्षेत्र की है. सिकंदरा गेस्ट हाउस में एक युवक और युवती ने कमरा लिया था. युवक ने आईडी भी जमा कराई थी. दोपहर में युवक लापता हो गया और बाद में युवती का शव गेस्ट हाउस से बरामद किया गया.

पुलिस को जांच-पड़ताल में पता चला है कि होटल में जो आईडी दी गई वह संदीप गुप्ता निवासी रायबरेली की है. आईडी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आपसी विवाद में युवक ने युवती की बेल्ट से गला दबाकर हत्या की है.

फिलहाल पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. घटना के बारे में एएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि शादीशुदा महिला का शव होटल में मिला था, जिसकी सूचना होटल प्रशासन ने दी थी. जब महिला के शव की जांच की गई, तो उसके गले पर बेल्ट से दबाने के निशान थे, जिससे यह लग रहा था कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का है. सीसीटीवी और आईडी की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द इस हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details