उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जहांगीर महल से छलांग लगाकर युवती ने की आत्महत्या की कोशिश - agra fort

आगरा किला के जहांगीर महल की खिड़की से शनिवार शाम एक युवती ने आत्महत्या करने के लिए 50 मीटर नीचे खाई में छलांग लगा दी. खाई के पास के पेड़ों में उलझ कर उसकी जान बच गई. फिलहाल युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है.

युवती ने की आत्महत्या की कोशिश.

By

Published : Jun 2, 2019, 8:15 AM IST

आगरा:आगरा किला के जहांगीर महल की खिड़की से शनिवार शाम एक युवती ने छलांग लगा दी. युवती पेड़ों में उलझ कर 50 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी. इससे उसकी जान बच गई लेकिन उसके पैरों में चोट आई है. आनन-फानन में खाई से युवती को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस के आने में देरी होने पर पर्यटन थाना पुलिस ने ताजमहल से एंबुलेंस को बुलाया और युवती को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

युवती ने की आत्महत्या की कोशिश.

क्या है मामला

  • जिले में एक युवती ने शनिवार शाम करीब 5 बजे आगरा किला में स्थित जहांगीर महल की खिड़की से करीब 50 मीटर नीचे खाई में छलांग लगा दी.
  • उसने आत्महत्या करने के लिए ऐसा किया था.
  • इसके लिए युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा. जिसे जहांगीर महल की दीवार पर चस्पा किया था, जिसमें लिखा था कि वह स्वेच्छा से सुसाइड कर रही है.
  • युवती की खाई के पास के पेड़ों में उलझ कर जान बच गई, लेकिन युवती के पैरों में फ्रैक्चर हो गया है.
  • उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस की सूचना पर युवती के परिजन भी पहुंच गए हैं.

जैसे ही युवती के छलांग लगाने की खबर मिली तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर को मिलाया, लेकिन उस पर बात नहीं हो सकी. इसके बाद एंबुलेंस को फोन किया. फिर पर्यटन थाना पुलिस की चौकी से सिपाही आए और उन्होंने ताजमहल के गेट से एंबुलेंस को बुलाया. जिस में रख कर युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

-गुलाब चंद दीक्षित, एएसआई, आगरा किला

वह राउंड पर निकले हुए थे. तभी देखा एक सिक्योरिटी गार्ड नक्शा गेट की और दौड़ कर जा रहा है. इस पर वह वहां पर पहुंचे तो पता चला कि युवती ने आगरा किला में जहांगीर महल की खिड़की से छलांग लगाई है. इस बारे में तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और एंबुलेंस को फोन किया. जिस समय युवती ने खिड़की से छलांग लगाई थी. उस समय सिक्योरिटी गार्ड भी वहां मौजूद था.

-सिक्योरिटी इंचार्ज, आगरा किला

ABOUT THE AUTHOR

...view details