आगरा:आगरा किला के जहांगीर महल की खिड़की से शनिवार शाम एक युवती ने छलांग लगा दी. युवती पेड़ों में उलझ कर 50 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी. इससे उसकी जान बच गई लेकिन उसके पैरों में चोट आई है. आनन-फानन में खाई से युवती को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस के आने में देरी होने पर पर्यटन थाना पुलिस ने ताजमहल से एंबुलेंस को बुलाया और युवती को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
क्या है मामला
- जिले में एक युवती ने शनिवार शाम करीब 5 बजे आगरा किला में स्थित जहांगीर महल की खिड़की से करीब 50 मीटर नीचे खाई में छलांग लगा दी.
- उसने आत्महत्या करने के लिए ऐसा किया था.
- इसके लिए युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा. जिसे जहांगीर महल की दीवार पर चस्पा किया था, जिसमें लिखा था कि वह स्वेच्छा से सुसाइड कर रही है.
- युवती की खाई के पास के पेड़ों में उलझ कर जान बच गई, लेकिन युवती के पैरों में फ्रैक्चर हो गया है.
- उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस की सूचना पर युवती के परिजन भी पहुंच गए हैं.
जैसे ही युवती के छलांग लगाने की खबर मिली तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर को मिलाया, लेकिन उस पर बात नहीं हो सकी. इसके बाद एंबुलेंस को फोन किया. फिर पर्यटन थाना पुलिस की चौकी से सिपाही आए और उन्होंने ताजमहल के गेट से एंबुलेंस को बुलाया. जिस में रख कर युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.