आगरा: जिले के थाना बासौनी के गांव चक्रपानपुरा गांव में सर्वेश पांडे का गांव के ही हरिओम से उनका जमीन के विवाद चल रहा है. गुरुवार रात दबंग हरिओम, गजेंद्र सिंह, अंशु सर्वेश के घर में घुसकर मां राम बेटी और पुत्र अभिषेक के साथ गाली गलौज करने लगे. जिसका उन्होंने विरोध किया तो उक्त दबंगों ने मिलकर मां और बेटे के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही गजेंद्र सिंह ने दहशत फैलाने के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर कर दिया.
आगरा: जमीन के विवाद में परिवार के साथ मारपीट, मामला दर्ज - आगरा ताजा खबर
यूपी के आगरा के थाना बासौनी के एक गांव जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार के साथ गाली गलौज की. विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की. पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अन्य ग्रामीणों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग भाग निकले. घटना की जानकारी तत्काल थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला की जानकारी लेकर पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा
थाना बासौनी के गांव चक्रपानपुरा में जमीनी विवाद में दबंगों ने एक पक्ष परिवार के साथ घर में घुसकर दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट की. विरोध करने पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी. पीड़ित सर्वेश पांडे की तहरीर पर आरोपी हरिओम, गजेंद्र, अंशु, के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 452, 336, अधिनियम 30 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी. आरोपी फरार बताए गए हैं.