उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में मजदूरी को लेकर दो लोगों में जमकर हुआ झगड़ा, वृद्ध की कर दी हत्या

मजदूरी के लेकर दो लोगों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और सरिया चलने लगे. बीच बचाव करने आए एक वृद्ध पर जमकर प्रहार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
agra

By

Published : Apr 12, 2022, 9:47 PM IST

आगरा: बरहन थाना क्षेत्र के गांव कुरगंवा में आलू खुदाई की मजदूरी को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने एक वृद्ध की हत्या कर दी. दरअसल, दो लोगों के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने आए एक पक्ष के पिता पर दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडे और सरिया से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के परिजनों ने 9 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. सभी आरोपी अपने घर पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बरहन के गांव कुंरगवा निवासी सुनील आलू की ठेकेदारी करता है. गांव के ही निवासी योगेश ने उसके यहां आलू की खुदाई का काम किया था.

यह भी पढ़ें : पूजा की जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ बवाल, चले लाठी-डंडे

लाठी और सरिया से प्रहार:सोमवार शाम को योगेश ने सुनील से मजदूरी के रूपयों की मांग की. दोनों के बीच इसी को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे, तभी बीच बचाव करने आए योगेश के पिता रोशनलाल (60 वर्ष) के सिर पर सुनील और उसके साथी मनसुख, योगेंद्र, गंगा राम, हीरा लाल, राजकुमार, लवकुश, मनवीर औऱ राजेन्द्र उर्फ नैना ने लाठी और सरिया से प्रहार कर दिया जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गए और गिर पड़े. आनन-फानन में परिजन कहीं ले जाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details