फसल खराब होने से परेशान था किसान, पेड़ से फंदा लगाकर दे दी जान - किसान आत्महत्या आगरा
आगरा जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र में फसल नष्ट होने से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली. किसान लीज पर खेत लेकर खेती करता था. उसके ऊपर कर्जा भी था. आवारा पशुओं के खेती खराब कर देने पर वह तनाव में आ गया और खुदकुशी कर ली.
किसान ने की खुदकुशी
आगरा : थाना ताजगंज क्षेत्र में फसल नष्ट होने से परेशान किसान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. कुआंखेड़ा के नवल घड़ी में किसान ने आलू की खेती की थी. आवारा पशुओं ने किसान की पूरी फसल को बर्बाद कर दिया. इससे तनाव में आए किसान ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.