आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के स्वागत के लिए ताजनगरी को चमकाया जा रहा है. ताजमहल के पास यमुना की भी साफ-सफाई की जा रही है. इसको लेकर यमुना में 950 क्यूसेक अतिरिक्त पानी भी छोड़ा गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 24 फरवरी को ट्रंप की यात्रा को लेकर यमुना की सफाई की गई है, लेकिन यह सफाई कम है, क्योंकि यमुना में से अभी भी बदबू आ रही है. इसके बाद अब आगे कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यहां देखने भी नहीं आएगा.
ताजनगरी में यमुना दम तोड़ती नजर आ रही है. प्रदूषण से जहरीली होती यमुना के पानी से बदबू आती है. इस समय यमुना में पानी नहीं है. जिला प्रशासन की डिमांड पर अब यमुना में 950 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो 23 फरवरी की रात आगरा पहुंच जाएगा और 24 फरवरी को जमुना ताजमहल के पास लबालब नजर आएगी. यह सारी तैयारियां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया की यात्रा को लेकर की गई है.