उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रंप को न आए बदबू इसलिए यमुना में छोड़ा गया 950 क्यूसेक पानी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का भी दीदार करेंगे. लिहाजा आगरा जिले में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. ताजमहल के पास यमुना नदी की साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए 950 क्यूसेक अतिरिक्त पानी भी छोड़ा गया है.

etv bharat
ताजमहल का दीदार करेंगे ट्रंप

By

Published : Feb 23, 2020, 3:35 AM IST

आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के स्वागत के लिए ताजनगरी को चमकाया जा रहा है. ताजमहल के पास यमुना की भी साफ-सफाई की जा रही है. इसको लेकर यमुना में 950 क्यूसेक अतिरिक्त पानी भी छोड़ा गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 24 फरवरी को ट्रंप की यात्रा को लेकर यमुना की सफाई की गई है, लेकिन यह सफाई कम है, क्योंकि यमुना में से अभी भी बदबू आ रही है. इसके बाद अब आगे कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यहां देखने भी नहीं आएगा.

ताजमहल का दीदार करेंगे ट्रंप.

ताजनगरी में यमुना दम तोड़ती नजर आ रही है. प्रदूषण से जहरीली होती यमुना के पानी से बदबू आती है. इस समय यमुना में पानी नहीं है. जिला प्रशासन की डिमांड पर अब यमुना में 950 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो 23 फरवरी की रात आगरा पहुंच जाएगा और 24 फरवरी को जमुना ताजमहल के पास लबालब नजर आएगी. यह सारी तैयारियां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया की यात्रा को लेकर की गई है.

स्थानीय निवासी ललित कुमार ने बताया कि मैं यहां हर रोज आता हूं, लेकिन मुझे लग रहा है कि यहां की सफाई पहले से कुछ बेहतर है. लेकिन अभी और सफाई की जानी चाहिए. जैसे अमेरिका में सफाई होती है, वैसे ही सफाई यहां भी होनी चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति को दिखाने के लिए साफ-सफाई करना सही नहीं है. यहां के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उन्हें यहां आकर देखना चाहिए कि सफाई जमुना की कैसी होती है. यहां कितनी बदबू आती है.

स्थानीय निवासी हरीश दीवान ने बताया कि यहां कुछ सफाई देख रहा हूं. हमें सफाई अच्छी लग रही है और शुक्रगुजार हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति आ रहे हैं. इसको लेकर यहां साफ-सफाई की गई है. यमुना को मां कहते हैं, इसलिए यहां साफ-सफाई बहुत ज्यादा होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details