आगराःदेश में 4 मार्च से शुरू होने वाले पहले वुमन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए सोमवार को मुबंई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. डब्ल्यूपीएल में महिला क्रिकेटरों की नीलामी में आगरा की नौ क्रिकेटर बेटियां शामिल होंगी. पांच टीमों के बीच होने वाली नीलामी में 50 लाख के बेस प्राइज वाली क्रिकेटरों में आगरा की दीप्ति शर्मा, पूनम यादव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. वहीं, ताजनगरी की 7 महिला क्रिकेटरों की नीलामी में बेस प्राइज 10 लाख रुपये रखा गया है.
आगरा के क्रिकेट कोच मनोज कुशवाह ने बताया कि दीप्ति और पूनम यादव के साथ-साथ डब्लूपीएल की टीमों के खिलाड़ियों के ऑक्शन में ताजनगरी की क्रिकेटर क्षमा सिंह, अंजलि सिंह, राशि कनौजिया, आरुषि गोयल, सुष्मिता सिंह, अल्मास भारद्वाज और अंडर-19 विश्व कप विजेता सोनम यादव शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेटर दीप्ति और इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम को ऑक्शन में अधिक बेस प्राइस वाली कैटेगिरी में रखा गया है. लेकिन, दोनों को बेस प्राइज से अधिक रकम मिल सकती है. क्योंकि, दीप्ति और पूनम का टी-20 का रिकॉर्ड शानदार है. दीप्ति ऑलराउंडर हैं. इसलिए, पांचों टीमों की फेवरेट रहेंगी. इसके साथ ही पूनम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 98 विकेट ले चुकी हैं. पूनम शानदार लेग स्पिनर हैं. वह कभी भी मैच का रुख बदल सकती हैं. इसलिए, उसकी भी डिमांड हर टीम के मैनेजमेंट की रहेगी.