उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Women Premier League: डब्ल्यूपीएल में जलवा दिखाएंगी आगरा की क्रिकेटर बेटियां, नीलामी में नौ खिलाड़ी शामिल - वुमन प्रीमियर लीग में आगरा महिला क्रिकेटर

वुमन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए महिला क्रिकेटरों की नीलामी में आगरा की 9 महिला क्रिकेटरों का नाम शामिल है. वहीं, आगरा की पहली महिला इंटरनेशनल क्रिकेटर हेमलता काला दिल्ली कैपिटल्स की असिस्टेंट कोच बनाई गई हैं.

Etv BharatWomen Premier League
Etv BharatWomen Premier League

By

Published : Feb 13, 2023, 11:51 AM IST

आगराःदेश में 4 मार्च से शुरू होने वाले पहले वुमन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए सोमवार को मुबंई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. डब्ल्यूपीएल में महिला क्रिकेटरों की नीलामी में आगरा की नौ क्रिकेटर बेटियां शामिल होंगी. पांच टीमों के बीच होने वाली नीलामी में 50 लाख के बेस प्राइज वाली क्रिकेटरों में आगरा की दीप्ति शर्मा, पूनम यादव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. वहीं, ताजनगरी की 7 महिला क्रिकेटरों की नीलामी में बेस प्राइज 10 लाख रुपये रखा गया है.

आगरा के क्रिकेट कोच मनोज कुशवाह ने बताया कि दीप्ति और पूनम यादव के साथ-साथ डब्लूपीएल की टीमों के खिलाड़ियों के ऑक्शन में ताजनगरी की क्रिकेटर क्षमा सिंह, अंजलि सिंह, राशि कनौजिया, आरुषि गोयल, सुष्मिता सिंह, अल्मास भारद्वाज और अंडर-19 विश्व कप विजेता सोनम यादव शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेटर दीप्ति और इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम को ऑक्शन में अधिक बेस प्राइस वाली कैटेगिरी में रखा गया है. लेकिन, दोनों को बेस प्राइज से अधिक रकम मिल सकती है. क्योंकि, दीप्ति और पूनम का टी-20 का रिकॉर्ड शानदार है. दीप्ति ऑलराउंडर हैं. इसलिए, पांचों टीमों की फेवरेट रहेंगी. इसके साथ ही पूनम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 98 विकेट ले चुकी हैं. पूनम शानदार लेग स्पिनर हैं. वह कभी भी मैच का रुख बदल सकती हैं. इसलिए, उसकी भी डिमांड हर टीम के मैनेजमेंट की रहेगी.

हेमलता बनीं दिल्ली कैपिटल्स की असिस्टेंट कोचःआगरा की पहली इंटरनेशनल क्रिकेटर और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ता हेमलता काला को दिल्ली कैपिटल्स का असिस्टेंट कोच बनाया गया है. वो सन 2005 में हुए सीनियर महिला विश्व कप की उपविजेता रहीं. भारतीय महिला क्रिक्रेट टीम की सदस्य भी रही हैं. हेमलता काला सन 1998 से 2008 तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य रही हैं. उन्होंने सात टेस्ट मैच, 78 वन डे और एक टी 20 मैच भी खेला है.

आगरा महिला क्रिकेटरों की होगी धूमःबता दें कि देश में चार मार्च से पहली वुमन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) होने जा रही है. इससे महिला क्रिकेट को नए पंख लगेंगे. पहले से यूपी में आगरा महिला क्रिकेट का हब बन चुका है. वुमन प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) में आगरा की क्रिकेटर बेटियों की धूम देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ेंःUP Global Investor Summit में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आए 171 प्रोजेक्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details