आगरा:नए साल पर आगरा जिला जेल से नौ कैदियों को रिहा किया गया. यह कैदी जुर्माना नहीं भरने की वजह से सलाखों के पीछे थे. इनकी सजा पूरी हो चुकी थी. बुधवार को समाजसेवी प्रमेंद्र यादव ने 61 हजार रुपए जुर्माना राशि जमा कराई, तब जाकर इन्हें रिहा किया गया. रिहा होने के बाद कैदी काफी खुश नजर आए.
आगरा जिला जेल में तमाम कैदी ऐसे हैं, जिनकी सजा पूरी हो चुकी है. जुर्माना राशि अदा न करने की वजह से ये कैदी सलाखों के पीछे रह रहे थे. रिहा कैदी शिवम ने बताया कि वह रेलवे एक्ट में पकड़ा गया था. जुर्माना राशि नहीं होने की वजह से वह जेल में था. शिवम ने बताया कि रिहा होने के बाद वह बहुत खुश है और वह कभी अपराध की राह पर नहीं चलेगा. रिहा कैदी शस्त्रु ने बताया कि अब वह कभी भी ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे उसे यहां आना पड़े.