उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर आगरा जिला जेल से 9 कैदियों को मिली आजादी - आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिला जेल में बंद नौ कैदियों को बुधवार को रिहा किया गया. जुर्माना राशि न भर पाने की वजह से यह कैदी जेल में बंद थे. समाजसेवी प्रमेंद्र यादव की मदद के बाद इन कैदियों को रिहा किया गया.

etv bharat
आगरा जेल से नौ कैदी रिहा.

By

Published : Jan 1, 2020, 11:54 PM IST

आगरा:नए साल पर आगरा जिला जेल से नौ कैदियों को रिहा किया गया. यह कैदी जुर्माना नहीं भरने की वजह से सलाखों के पीछे थे. इनकी सजा पूरी हो चुकी थी. बुधवार को समाजसेवी प्रमेंद्र यादव ने 61 हजार रुपए जुर्माना राशि जमा कराई, तब जाकर इन्हें रिहा किया गया. रिहा होने के बाद कैदी काफी खुश नजर आए.

आगरा जेल से नौ कैदी रिहा.

आगरा जिला जेल में तमाम कैदी ऐसे हैं, जिनकी सजा पूरी हो चुकी है. जुर्माना राशि अदा न करने की वजह से ये कैदी सलाखों के पीछे रह रहे थे. रिहा कैदी शिवम ने बताया कि वह रेलवे एक्ट में पकड़ा गया था. जुर्माना राशि नहीं होने की वजह से वह जेल में था. शिवम ने बताया कि रिहा होने के बाद वह बहुत खुश है और वह कभी अपराध की राह पर नहीं चलेगा. रिहा कैदी शस्त्रु ने बताया कि अब वह कभी भी ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे उसे यहां आना पड़े.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: पत्नी और दो बच्चों को मारी गोली, फिर कर ली आत्महत्या

समाजसेवी प्रमेंद्र यादव ने बताया कि अपने पिता की छठवीं पुण्यतिथि पर जुर्माना राशि अदा करके नौ कैदियों को रिहा कराया है. मेरे ताऊ ने अपने जन्मदिवस पर 11 कैदियों की जुर्माना राशि को जमा करके उन्हें रिहा कराया था. इससे मुझे प्रेरणा मिली. इसके बाद मैंने 9 कैदियों की 61,366 रुपए जुर्माना राशि जमा करके उन्हें रिहा कराया है.

आगरा जिला जेल के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि नए साल पर बुधवार को नौ कैदियों को रिहा किया गया है. इनकी जुर्माना राशि 61,366 रुपये को अदा करके रिहा कराया गया है. यह कैदी रेलवे एक्ट में पकड़े गए थे और इनकी सजा पूरी हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details