आगरा:जिले केफतेहपुर सीकरी नेशनल हाईवे NH-11 पर तेरामोरी बांध के कट पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए. घायल लोगों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, ट्रॉली में लगभग 22 लोग सवार थे. एक्सीडेंट होने के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को संभाला.
क्या है पूरा मामला
आगरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई इनोवा, 9 लोग घायल
यूपी के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें फतेबपुर सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
मामला फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र का है. जहां सुबह तड़के ट्रैक्टर-ट्रॉली से महिलाएं, लड़कियां और पुरुष खेत में गेहूं की कटाई करने के लिए जा रहे थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही नेशनल हाईवे NH-11 के कट पर पहुंची, इसी दौरान RJ-14 UF 9172 इनोवा गाड़ी से टक्कर हो गई. तेज गति से टकराव होने के कारण ट्रॉली में बैठी सवारियां सड़क पर गिर गईं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इसमें कई महिलाएं बुरी तरह से चोटिल हो गई. घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु फतेहपुर सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जिनमें कुछ को अधिक गंभीर चोट होने के कारण आगरा रेफर कर दिया गया.