आगराःजिले में कोरोना का कहर जारी है, शहर से देहात तक लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते सोमवार को जिले में 9 नए कोरोना के मरीज मिले थे. जिसके बाद कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 1219 हो गई. जिले भर में 85 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. आगरा जनपद में बीते 72 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. इससे जिला प्रशासन को कुछ राहत मिली है.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
यूपी में आगरा जनपद कोरोना का हब बन चुका है. ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते सोमवार को आगरा जनपद 9 नए मरीज मिले हैं. आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि निजी अस्पतालों में पूल सैंपलिंग कराई जा रही है, जिसमें अब तक सिर्फ दो कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि, ताजनगरी में अभी कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है.
कोरोना मरीजों के ठीक होने के मामले में पहले नंबर पर आगरा
आगरा जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आगरा जनपद में कोरोना मरीजों के स्वाथ्य होने की दर 84.36 प्रतिशत पहुंच गई है. जो उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक है, वहीं संक्रमितों की मौत के मामले में भी आगरा प्रदेश में टॉप पर हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों के 1017 मरीज ठीक हो चुके हैं.
ताज नगरी के किन-किन स्थानों पर मिले नए मरीज
- आगरा फोर्ट इलाके में मधुमेह रोगी 49 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है.
- बालूगंज में 42 वर्षीय महिला मरीज कोरोना पॉजिटिव है.
- हनुमान नगर के मारुती स्टेट में 54 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला.
- नगला मेवाती में 46 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज मिला.
- पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी में 44 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला.
- एमपीपुरा में 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है.
- हसनपुरा में 29 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित आया है.
- यमुना ब्रिज इलाके में 42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है.
- महर्षि पुरम में 48 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है.