आगरा:जनपद के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 87वें दीक्षांत समारोह में आज प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शिकरत करेंगी. इस दौरान वो दो भवनों का लोकार्पण भी करेंगी. वहीं, छत्रपति शिवाजी दीक्षांत मंडपम और सांस्कृतिक भवन पूर्व में ललित कला संस्थान को लेकर सोशल एक्टिविस्ट अपूर्व शर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर अवैध भवनों का लोकार्पण न करने की अपील की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. इसके अलावा इस अवैध निर्माण से जिला अधिकारी व एडीए को भी लिखित में अवगत कराया गया है.
पत्र लिखकर अवैध निर्माण से कराया अवगत:सोशल एक्टिविस्ट अपूर्व शर्मा ने राज्यपाल को लिखे पत्र में बताया कि टीटी जेड में 5000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल पर सर्वोच्च न्यायालय, माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों के अंतर्गत सरकारी विभाग की ओर से निर्माण पर रोक लगी हुई हैं. केवल टीटी जेड केबल सफेद कैटेगरी के उद्योग एवं निर्माण आदि को अनुमानित है. लेकिन लोकार्पण होने वाले दोनों भवन छत्रपति शिवाजी दीक्षांत मंडपम और सांस्कृतिक भवन पूर्व में ललित कला संस्थान दोनों ही अवैध हैं. इनका निर्माण बिना टीटी जेड की अनुमति के कराया गया है.
इसे भी पढ़ें - 62 साल की पवनथयी ने बेटी और पोते के साथ दी परीक्षा, जानिए क्यों
कार्रवाई की मांग: सोशल एक्टिविस्ट अपूर्व शर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिलाधिकारी आगरा, आगरा विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है.