आगरा: आगरा के उत्तर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है तो वहीं 21 प्रत्याशियों के नामांकन से जिला प्रशासन की दुविधा बढ़ गई है. यदि सभी नामांकन पत्र जांच में सही मिले और किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया तो जिला प्रशासन को चुनाव कराने के लिए दो ईवीएम लगानी पड़ेंगी.
84 ने लिया था नामांकन पत्र, सिर्फ 21 ने किया नामांकन
विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन के बाद खाली हुई सीट
आगरा उत्तर विधानसभा के पांच बार हार्ट अटैक से 10 अप्रैल 2019 विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. जिस पर चुनाव आयोग ने उप चुनाव की अधिसूचना जारी की. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. सोमवार को आगरा उत्तर विधानसभा उपचुनाव के नामांकन का अंतिम दिन था.
अंतिम दिन पर सुबह से ही जिला मुख्यालय पर नामांकन करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लगी थी. बीजेपी के प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सूरज शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी रणवीर शर्मा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रत्याशी दिलीप बघेल सहित अन्य तमाम निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. अब मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 2 मई को नाम वापसी और 19 मई को मतदान होगा.
उपचुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए 84 लोगों ने नामांकन पत्र लिया था. जिनमें से 21 लोगों ने नामांकन पत्र अंतिम दिन सोमवार को किया है. अब नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 2 मई को नाम वापसी के बाद ही उपचुनाव के मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों की सही जानकारी होगी.
ज्योति राय रिटर्निंग ऑफिसर