आगरा: एक साल की बच्ची समेत आठ लोग कोरोना संक्रमित - आगरा ताजा खबर
आगरा जिले में एक वर्ष की बच्ची और पांच महिलाओं समेत कुल आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बुधवार देर रात आई जांच रिपोर्ट के बाद इस बात की पुष्टि हुई है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 831 हो गई है.
आगरा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. बुधवार देर रात आठ कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आई. जिसमें एक वर्षीय बच्ची और पांच महिलाएं शामिल हैं. इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 831 हो गई. वहीं कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 28 है.
बुधवार देर रात जिले में आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक बच्ची समेत छह महिलाएं थी. दो महिलाएं वे हैं, जिनका लेडी लॉयल अस्पताल में प्रसव हुआ और जब उनकी कोरोना जांच कराई तो वह पॉजिटिव पाई गईं. वहीं सेवला जाट की एक वर्षीय बच्ची को उल्टी दस्त होने पर परिजन निजी क्लीनिक ले गए. जहां से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. एसएन मेडिकल कॉलेज में बच्ची की जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 831 हो गई है. जबकि 28 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि संक्रमण की रफ्तार कम हुई है और यही वजह है कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या हर दिन कम हो रही है.