उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: तीन साल की बच्ची और दो गर्भवती महिला समेत आठ लोग कोरोना संक्रमित

आगरा जनपद में बुधवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 3 साल की बच्ची सहित दो गर्भवती महिला भी शामिल हैं.

8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : May 14, 2020, 3:46 PM IST

आगरा:ताज नगरी में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार देर रात जिले में 8 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिनमें 3 साल की बच्ची, दो गर्भवती महिलाएं, एक शिक्षक भी शामिल है. सभी संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 785 पहुंच गई है. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 25 है.

प्रशासन की रणनीति नाकाम साबित
जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अभी तक कोरोना संक्रमण रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. लखनऊ से आए अधिकारी यहां पर अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ मंथन कर रहे हैं. मगर कोई रणनीति कारगर साबित नहीं हो रही है.

गर्भवती महिला हुई कोरोना संक्रमित

बोदला निवासी 29 वर्षीय गर्भवती एक निजी अस्पताल में दिखाने गई थी. जब उसकी कोरोना की जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव आई. गर्भवती के परिवार की 3 साल की बच्ची और एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं सुलतानपुरा क्षेत्र की 30 वर्षीय गर्भवती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यमुनापार के फाउंड्री नगर क्षेत्र के 50 वर्षीय शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आया है.


सेंट्रल जेल के कैदी संक्रमित मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. एमडी जैन इंटर कॉलेज में रखे नौ लोगों के फिर से सैंपल जांच के लिए गए हैं. पहले भी यहां अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए लोगों को रखा गया था. जिनके सैंपल लिए गए और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें जिला जेल में शिफ्ट किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details