आगरा:जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 15 अप्रैल को मतदान होना है. बुधवार को नाम वापसी का दिन था. तमाम प्रत्याशियों ने मैदान से अपने हाथ खींच लिए तो कई प्रत्याशियों का नामांकन पत्र खारिज हो गया. जिसके चलते जिले में मतदान से पहले ही क्षेत्र पंचायत के 83 उम्मीदवार जीत गए. जिन्हें निर्वाचन अधिकारी साहब सिंह यादव ने देर रात विजयी घोषित कर दिया. निर्विरोध जीतने वालों में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, विधायक और एक पूर्व ब्लाक प्रमुख के परिवार के सदस्य शामिल हैं.
बता दें कि, मंगलवार को पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नाम वापसी और नामांकन चुनाव चिन्ह प्रदान करने का दिन था. इसको लेकर कलेक्ट्रेट के साथ ही सभी ब्लॉक मुख्यालय पर देर रात तक भीड़ जुटी रही. नामांकन पत्रों की जांच के बाद निर्विरोध प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया. जो मतदान से पहले ही चुनाव जीत गए हैं.
अकोला ब्लॉक: 10 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध जीते
अकोला ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के 81 वार्ड हैं. जिनमें 251 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. नाम वापसी के दिन 10 वार्ड में एक-एक प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में रह गया, इसलिए इन प्रत्याशियों को निर्विरोध सर्वसम्मति से विजयी घोषित किया गया. इनमें अनीता, कृष्ण वीर सिंह, आशा देवी, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, हाकिम सिंह, विश्वेंद्र सिंह और रविंद्र सिंह शामिल हैं.
बरौली अहीर ब्लॉक : 7 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध विजयी
शहर से सटे बरौली अहीर ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत के 7 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जिनमें वार्ड 101 से गरिमा राणा, वार्ड 67 से वीरेंद्र कुमार, वार्ड 85 से सुनीता, वार्ड 14 से मुकेश कुमार, वार्ड 13 से अरविंद, वार्ड 11 से अवनीश और वार्ड 9 से जोगेंदर शामिल है. इसी के साथ ब्लॉक में 616 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.
फतेहाबाद ब्लॉक : 22 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध, पूर्व मंत्री के परिवार के पांच सदस्य भी शामिल
फतेहाबाद ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत के 22 प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीते हैं. जिनमें पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर के परिवार के 5 सदस्य निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए हैं. बुधवार को नाम वापसी के बाद पूर्व मंत्री के बड़े भाई अमर सिंह गुर्जर वार्ड 91 से, वार्ड नंबर 84 से भतीजा अजय सिंह, वार्ड नंबर 49 से अजय सिंह की पत्नी कमलेश, वार्ड नंबर 98 से भतीजा धीरज सिंह और वार्ड नंबर 49 से धीरज सिंह की पत्नी प्रियंका निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं.
फतेहपुर सीकरी ब्लॉक : 6 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध विजयी
फतेहपुर सीकरी ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के 81 वार्ड हैं. जिनमें से 6 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. जिनमें वार्ड 60 से नीरज सिंह, वार्ड 61 से उषा देवी, वार्ड 62 से राकेश, वार्ड 64 से राजकुमार, वार्ड 65 से मंजू देवी और वार्ड 73 से अनिल कुमार निर्विरोध चुनाव जीते हैं.