उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि में 73 वर्षीय वृद्ध ने दान किए 51 सौ रुपये - आगरा खबर

आगरा के जगनेर में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान धन संग्रह में लोगों का उत्साह देखने लायक है. हर कोई श्री राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आकर बढ़ चढ़कर दान दे रहे है. वहां के रहने वाले 73 वर्षीय वृद्ध ने 51 सौ रुपये की सहयोग राशि दान की है.

श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि में 73 वर्षीय वृद्ध ने दान किए 51 सौ रुपये
श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि में 73 वर्षीय वृद्ध ने दान किए 51 सौ रुपये

By

Published : Jan 22, 2021, 11:13 AM IST

आगरा: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान धन संग्रह में जगनेर के लोगों का उत्साह देखने लायक है. हर कोई श्री राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आकर बढ़ चढ़कर दान दे रहे हैं. जगनेर के मनिहार गली में रहने वाले 73 वर्षीय गोपाल दास मंगल ने 51 सौ रुपये की सहयोग राशि दान की है.

73 वर्षीय गोपाल दास मंगल ने 51 सौ रुपये किए दान
73 वर्षीय गोपाल दास मंगल ने बताया कि उनके परिवार में उनकी वृद्ध पत्नी मीरा के आलावा एक 15 वर्षीय नाती अमन समेत कुल तीन सदस्य है. अमन 12वीं का छात्र है. उनके दो पुत्रों की करीब 15 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. उनके पास रहने के लिए न ही मकान है और न ही दुकान है. वहीं उन्होंने अभी तक सरकार कि किसी भी योजना में लाभ नहीं लिया है. अपनी मेहनत के दम पर आजीविका कमाकर परिवार का भरन पोषण कर रहे हैं. नाती को अच्छी शिक्षा दिला रहे हैं. 73 वर्षीय गोपाल दास मंगल ने 51 सौ रुपये की सहयोग राशि दान की है. उनका दान वाकई में अन्य लोगों को प्रेरणा दे रहा है. इस दौरान पंकज सिंघल, हरिओम बंसल, विस्तारक मनीष कुमार और सह प्रचारक राम जी मौजूद रहे.

वहीं सरैंधी में श्री नवाब सिंह माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य धरमवीर सिंह चौहान के सानिध्य में विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण सहयोग निधि में दान दिया गया. इस मौके पर रोहतेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अरुण सिंह, गंगा सिंह, ओमप्रकाश सिंह, हरेंद्र सिंह, यतेंद्र शर्मा, गजेंद्र, शशि कुमार, रजना सिंह समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details