उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

71 वर्षीय महिला ने कोरोना को दी मात, हॉस्पिटल को दान किए 11 हजार रुपये - donated 11 thousand to covid hospital

ख्वाब भले टूटते रहे मगर हौसले फिर भी जिंदा हो, हौसला अपना ऐसा रखो जहां मुश्किलें भी शर्मिंदा हो. यह लाइन आगरा के 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर सटीक बैठती है, जिन्होंने कोरोना को आसानी से मात दे दी. स्वास्थ्यकर्मियों ने भी उनके हौसले को सलाम किया.

71 year old woman won the battle against corona
बुजुर्ग महिला ने हॉस्पिटल को दिए 11 हजार रुपये.

By

Published : May 6, 2021, 6:55 AM IST

Updated : May 6, 2021, 7:07 AM IST

आगरा :कस्बा बाह के सीएचसी केंद्र पर कोविड अस्पताल में भर्ती 71 वर्षीय महिला ने कोरोना से जंग जीत ली है. बुजुर्ग महिला ने कोविड हॉस्पिटल में स्वास्थ्यकर्मियों के सेवा भाव से प्रभावित होकर कोविड मरीजों के इलाज के लिए अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र वर्मा को 11 हजार रुपये का चेक‌ प्रदान किया.

बता दें कि विजयगढ़ी गांव के पूर्व प्रधान होतम सिंह परिहार की पत्नी फूलन देवी 1995 से 2005 तक ग्राम प्रधान रहीं. इस दौरान उन्हें जिले की श्रेष्ठ महिला प्रधान का पुरस्कार भी मिला. रोजाना पक्षियों के साथ भोजन करने वाली फूलन देवी के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने पर उन्हें बाह सीएचसी के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें :अपने आत्मबल से 104 वर्षीय बालकृष्ण ने कोरोना को दी मात, प्रेरणा के स्रोत

बुधवार को कोरोना की जंग जीतकर घर लौटी फूलन देवी ने गरीब मरीजों के इलाज के लिए 11 हजार रुपये का चेक कोविड अस्पताल को दिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके जज्बे को सलाम किया.

Last Updated : May 6, 2021, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details