आगरा:जिले में कोरोना का कहर अब भी जारी है. सोमवार देर रात आगरा में सात कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें राजा की मंडी पुलिस चौकी पर कार्यरत सिपाही और एसएन मेडिकल कॉलेज का कर्मचारी शामिल है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 864 हो गई है. वहीं 33 कोरोना संक्रमितों की आगरा में मौत हो चुकी है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सात कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है.
आगरा: पुलिसकर्मी और हेल्थवर्कर सहित सात कोरोना मरीज मिले - agra corona news
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आगरा में पुलिसकर्मी और हेल्थवर्कर सहित कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 864 हो गई है.
आगरा में मिले कोरोना के सात नए मरीज
वहीं, मथुरा निवासी 26 वर्षीय युवक एसएन मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी है. उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही सोमवार को जो कोरोना पॉजिटिव मिले, उनमें लोहा मंडी की 25 वर्षीय महिला, न्यू आगरा की 50 वर्षीय महिला मरीज, लंगड़े की चौकी का 45 वर्षीय व्यक्ति, गोबर चौकी निवासी 62 वर्षीय महिला और एक अन्य मरीज शामिल है.