उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः ताजनगरी में ABVP के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत - आगरा ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा में 32 साल बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत की गई. इस दौरान ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबैया ने कहा कि ABVP कभी भी महिला का अपमान नहीं करता.

ABVP के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन.

By

Published : Nov 23, 2019, 3:14 PM IST

आगराः शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत की गई. इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक भी आयोजित की गई. इस बैठक में 400 से ज्यादा अलग-अलग प्रांत से आए ABVP के पदाधिकारियों ने चर्चा की. वहीं ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबैया ने वामपंथी छात्र संगठन पर जमकर हमला बोला.

ABVP के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन.

65वें राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरूआत
जिले में 32 साल बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरूआत की गई. इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबैया ने वामपंथी छात्र संगठन पर जमकर हमला बोला.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ABVP कभी भी महिला का अपमान नहीं करता और उसके सम्मान में सबसे आगे रहता है. उन्होंने अपने संबोधन में देश के हालात और राम मंदिर से लेकर धारा 370 समेत अन्य तमाम पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में सभी को आगे आना चाहिए.

400 से ज्यादा पदाधिकारी बैठक में शामिल
ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान ने बताया कि देशभर के करीब 400 से ज्यादा पदाधिकारी इस कार्य परिषद की बैठक में शामिल हुए हैं. बैठक में शिक्षा नीति से लेकर तमाम छात्र हितों के साथ ही देश में इस समय क्या हालात है, इन पर भी चर्चा हुई.

बीएचयू में संस्कृत के प्राध्यापक फिरोज की तैनाती को लेकर छात्र धरने पर बैठे हुए हैं इस पर उन्होंने कहा कि हिंदू या मुस्लिम किसी के भी संस्कृत पढ़ाने पर उन्हें कोई भी विरोध नहीं है और न ही वह इसके बारे में किसी के साथ हैं.

इसे भी पढ़ें-32 साल बाद ताजनगरी में ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details