उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना संक्रमित महिला की मौत, 8 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 675 - dm prabhu narayan singh

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस के आठ नए मरीज गुरुवार को पाए गए. वहीं कोरोना वायरस से एक वृद्ध महिला की मौत भी हो गई. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 675 हो गई है.

कोरोना वायरस से मौत
कोरोना वायरस से मौत

By

Published : May 7, 2020, 10:53 PM IST

आगरा: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को कोरोना वायरस के 8 नए मरीज सामने आए. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 675 हो गया. वहीं गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित वृद्ध महिला की मौत भी हो गई है. इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है.

आगरा में गुरुवार को 8 लोग में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें से दो युवक हाल ही में दिल्ली से अपने घर आए हैं. यहां सर्दी, खांसी और जुकाम होने पर उनकी जांच की गई तो कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 32 वर्षीय एक प्रसूता में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जगदीशपुरा क्षेत्र के 40 वर्षीय व्यक्ति को बुखार आने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही होम क्वारंटाइन किया गया एक युवक भी कोरोना संक्रमित आया है. सभी कोरोना संक्रमितों के परिवार वालों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

गुर्दा रोग से पीड़ित थी वृद्धा

वहीं आगरा में 65 वर्षीय महिला जो गुर्दा रोग से पीड़ित थी, उसका उपचार हरी पर्वत के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था. वह आईसीयू में भर्ती थी. बुधवार को उसकी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई तो उसे निजी हॉस्पिटल से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां गुरुवार को महिला की मौत हो गई.

थोक दवा बाजार में 12 लोग संक्रमित

शहर के थोक दवा बाजार फव्वारा में एक के बाद एक दवा कारोबारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. दवा कारोबारियों में हड़कंप मचा है. यही वजह है कि बुधवार को थोक दवा बाजार बंद रहा. अब तक 12 थोक दवा कारोबारी और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. यही वजह है कि अब दवा कारोबारी घबराए हुए हैं. गुरुवार को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक दवा बाजार में दुकानें खुलीं.

जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार रात 8 बजे तक जिले में 8 कोरोना संक्रमित आए हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 675 पहुंच गई है. वहीं लगातार कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा रहे हैं. जिले के सभी कोरोना हॉटस्पॉट सील हैं और पुलिस की निगरानी में हैं.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039

ABOUT THE AUTHOR

...view details