आगरा: 61वीं ऑल इंडिया रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप का शुक्रवार देर शाम समापन हो गया. चैंपियनशिप में उत्तर रेलवे ऑल ओवर चैंपियन रहा. समारोह में आए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने कहा कि आगरा में रेलवे ने अंतर्राष्ट्रीय सुविधा तैयार की है. इसका उपयोग आगरा के पहलवान भी कर सकेंगे. इसके लिए डीआरएम नियम बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शताब्दी गाड़ियां एक डेढ़ साल में वंदे भारत में बदल जाएंगी. इस पर भी काम चल रहा है और हमने यह प्रस्ताव भी दिया था.
61वीं ऑल इंडिया कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन
रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोवर्धन स्टेडियम में तीन दिन तक रेलवे की 61वीं ऑल इंडिया कुश्ती चैंपियनशिप आगरा में आयोजित हुई. कुश्ती चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल वर्ग में रेलवे में कार्यरत 317 महिला और पुरुष पहलवानों ने दमखम दिखाया.
विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
अंतिम दिन शुक्रवार को 65 किलोग्राम भार वर्ग फ्रीस्टाइल मुकाबले में पूर्व मध्य रेलवे के अमित ने स्वर्ण पदक, उत्तर रेलवे के प्रदीप ने रजत, 86 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तर रेलवे के जितेंद्र ने स्वर्ण, उत्तर मध्य रेलवे के पवन ने रजत पदक जीता. महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती में उत्तर-पश्चिम रेलवे की पिंकी ने स्वर्ण पदक और उत्तर पूर्व रेलवे की अंशु तोमर ने रजत पदक जीता. उत्तर प्रदेश रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी और अन्य अधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए और प्रशस्ति पत्र भी दिए.
ये भी पढ़ें-कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों की पहचान हुई, तीनों गिरफ्तार