उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : पैरोल पर गए 61 अपराधी फरार, पुलिस की दबिश जारी - पैरोल पर गए 61 अपराधी फरार

कोरोना संक्रमण के चलते अप्रैल-2020 में आगरा जिला जेल से 114 बंदियों को पैरोल दी गई थी. यह बंदी आगरा और अन्य 9 जिलों के थे. जिनकी की पैरोल की अवधि 13 और 21 नवंबर को पूरी हो गई थी. इसके बाद जिला जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने 89 बंदी जेल में नहीं आने की सूचना आगरा पुलिस के साथ अन्य संबंधित पुलिस के अधिकारियों से साझा की.

पैरोल पर गए कैदी फरार
जिला जेल से कैदी फरार

By

Published : Dec 10, 2020, 10:41 AM IST

आगराः कोरोना काल में पैरोल पर गए 61अपराधी लापता हो गए हैं. पैरोल खत्म होने के बाद भी यह अपराधी जेल नहीं आए हैं. यह अपराधी अपने घर पर भी नहीं हैं. आगरा जेल प्रशासन ने इस बारे में सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को पैरोल पर फरार होने की जानकारी साझा की है. पुलिस ने फरार अपराधियों की रिश्तेदारी में दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. अब पुलिस की ओर से सभी फरार अपराधियों के कोर्ट से वारंट जारी कराएगी. जिससे अपराधियों की संपत्ति की कुर्की के लिए आवेदन किया जा सके.

जिला कारागार आगरा
कोरोना में 114 कैदियों को दी गई थी पैरोल
बता दें कि, कोरोना संक्रमण के चलते अप्रैल-2020 में आगरा जिला जेल से 114 बंदियों को पैरोल दी गई थी. इसमें आगरा105 बंदी आगरा और 9 अन्य जिलों के थे. जिनकी की पैरोल की अवधि 13 और 21 नवंबर को पूरी हो गई थी. इसके बाद जिला जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने 89 बंदी जेल में नहीं आने की सूचना आगरा पुलिस के साथ अन्य संबंधित पुलिस के अधिकारियों से साझा की. कहा कि ये बंदी पैरोल पर गए थे लेकिन, जेल में पैरोल खत्म होने के बाद हाजिर नहीं हुए हैं.
विधिक कार्रवाई की तैयारी
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पैरोल पर फरार कई अपराधी पकड़े गए हैं. अभी आगरा के 52 बंदी की तलाश के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं. पुलिस टीम ने उनके घर रिश्तेदारी और अन्य जगह पर छापेमारी की, लेकिन इनका कहीं सुराग नहीं लग रहा है. इसके अलावा अन्य जिलों के 9 बंदियों की तालाश है. इन फरार बंदियों के मोबाइल भी स्विच ऑफ है. इस वजह से सर्विलेंस भी से भी इनकी लोकेशन नहीं आ रही है.
अब इन बंदियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. आगरा जिला जेल से पैरोल पर गए फरार नौ बंदी राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के हैं. इस बारे में जेल प्रशासन ने सभी संबंधित प्रदेश के जिलों की पुलिस को सूचना दे दी है. आगरा के फरार बंदी शाहगंज, लोहामंडी, एत्मादउद्दौला, ताजगंज, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के हैं. जो, वाहन गैंग या अन्य अपराध में जेल में बंद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details