आगरा:आगरा के शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इकलासपुरा में बीती रात गांव का एक युवक बुजुर्ग के घर में प्रवेश करने को दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगा. इस बीच गृहस्वामी का बेटा जाग गया. वहीं, रात के समय घर में घुसने का प्रयास कर रहे युवक को रोकने के क्रम में नौबत मारपीट की आ गई. आरोप है कि बीच बचाव को आए गृहस्वामी बुजुर्ग से भी युवक ने जमकर मारपीट की और इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय बुजुर्ग राम खिलाड़ी अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था. इसी दौरान रात करीब 2 बजे गांव का ही युवक श्यामू पुत्र हरप्रसाद उम्र 24 वर्ष राम खिलाड़ी के घर में घुस आया. लेकिन इस बीच गृहस्वामी का बेटा बबलू जग गया और जब उसने युवक से घर में घुसने का कारण पूछ तो वो मारपीट करने लगा.