आगरा : जैतपुर इलाके में सड़क पार कर रहे मासूम को बस ने कुचल दिया. इसके बाद अनियंत्रित बस सड़क किनारे गड्ढे में पेड़ से टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. बस में सवार पांच यात्री भी चोटिल हुए हैं.
नाना की आंखों के सामने चली गई मासूम बच्चे की जान :आगरा के थाना जैतपुर इलाक़े में गुरुवार रात करीब 9 बजे यह हादसा हुआ. उधन्नपुरा के संतोष करैया अपने 6 साल के नाती दिव्यांश को लेकर घर लौट रहे थे. प्यारपुरा गांव के पास मोड़ पर उन्होंने दिव्यांश को बस से उतारा. दिव्यांश थोड़ा आगे निकल गया. इसी दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया.
आगरा में दर्दनाक हादसे के बाद अस्पताल के बाहर जुटी भीड़. हादसे के बाद पेड़ से जा टकराई बस, कई यात्री घायल :बस भिंड से दिल्ली जा रही थी. जिसमें 25 से अधिक यात्री सवार थे. दिव्यांश को चपेट में लेने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इसके बाद खाईनुमा गड्ढे में जाकर फंस गई. हादसे में बस सवार पांच यात्री भी चोटिल हो गए.
बच्चे को लेकर अस्पताल भागे परिजन, लेकिन थम चुकी थीं सांसें :हादसे के बाद परिजन पुलिस की मदद से बच्चे को लेकर सीएचसी भागे. यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर एसडीएम कृष्णनंद तिवारी भी पहुंच गए. दिव्यांश की दर्दनाक मौत के बाद घर मे कोहराम मचा हुआ है.
बस चालक हिरासत में:इस मामले में थाना जैतपुर प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह तोमर ने बताया कि रात 9 बजे करीब सड़क हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस पहुंची तो देखा कि बस ने बच्चे को कुचल दिया है. बच्चे की मौत हो चुकी थी. वहीं बस में कई यात्री फंसे हुए थे.उन्हें तत्काल बस से सुरक्षित नीचे उतारा गया. चालक को हिरासत में लिया गया हैं. पूछताछ जारी है.परिवार की तरफ से शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : आगरा : गोद में दो साल के मासूम को लेकर मालगाड़ी के आगे कूद गई महिला
यह भी पढ़ें : आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस दुर्घटनाग्रस्त, 34 यात्री घायल