आगराः थाना सिकंदरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को ऊंट तस्करी करने वाले छह ऊंट तस्करों को थाना सिकंदरा पुलिस ने हिरासत में लिया है. थाना सिकंदरा पुलिस को काफी दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर से कई लोग ऊंटों की तस्करी करते हैं. इसी सूचना के आधार पर जब सिकंदरा पुलिस ने शनिवार रात कार्रवाई शुरू की तो तस्करी का मामला सामने आया.
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि छह ऊंट तस्करों को हिरासत में लिया गया है. इनके पास से 12 जिंदा ऊंट और एक मृत ऊंट बरामद हुआ है. इसके अलावा ऊंट तस्करों के कई वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. मृत ऊंट का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.