आगराः जिले के कागारौल क्षेत्र में शनिवार को दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया. इसके मलबे में दबने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की सहायता से मलबे में दबे सभी 6 लोगों को बाहर निकाला है. उन्हें उपचार के लिए आगरा भेज दिया गया है. एक ही परिवार के छह लोग जख्मी होने से पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई.
घटना शनिवार देर शाम करीब नौ बजे के कागारौल की है. जहां हिम्मत सिंह पुत्र तोताराम के घर पर चूल्हे पर खाना पकाया जा रहा था. परिवार के छोटे बच्चे, बच्चियां खाने के इंतजार में पास में ही बैठे थे. उसके बगल में पशुओं का चारा रखने वाली कोठरी की दीवार खड़ी थी. एकाएक ये दीवार भरभराकर गिर पड़ी. जिससे बगल में बैठे परिवार के 6 लोग दब गए. दीवार गिरने से घर में चीख-पुकार मच गई. जिसकी आवाज सुनकर पड़ोसियों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मिलकर पड़ोसियों ने सभी लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी की स्थिति गंभीर बताते हुए आगरा रेफर कर दिया है.