आगरा: इटली से घूमकर लौटे ताजनगरी के दो जूता कारोबारी भाइयों का परिवार दहशत में है. सोमवार को जिला अस्पताल में दोनों परिवारों के 13 सदस्यों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए लखनऊ भेजे गए. इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं. दो संदिग्ध जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराए गए हैं. उनके साथ दिल्ली से गए रिश्तेदार में कोरोना की पुष्टि हो गई है. वह दिल्ली में भर्ती है. वहीं इसमें 6 मरीज कोरोना वायरस के हाइली सस्पेक्टेड हैं. इन 6 लोगों को दिल्ली इलाज के लिए भेजा गया है. 13 लोगों के सैंपल क्रॉस चेकिंग के लिए दोबारा लखनऊ भेजे गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए आगरा में आने वाले पर्यटकों पर भी नजर रख रहा है जिला प्रशासन.
आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली - suspected samples of corona virus in agra
यूपी के आगरा में इटली से घूमकर लौटे दो भाइयों के परिवार के 13 सदस्यों के सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए दोबारा लखनऊ भेजे गए हैं. वहीं 6 हाइली सस्पेक्टेड मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें-उन्नावः आगरा एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, 2 की मौत
जयपुर से आए पर्यटकों के दल से मच गया हड़कंप
जयपुर विधानसभा में यह जानकारी दी गई कि इटली के एक पर्यटक को एसएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वह कोरोना संदिग्ध है. उसके साथ 18 और दूसरे ग्रुप में 19 पर्यटक आगरा घूमने आए हैं. यह जानकारी जैसे ही राजस्थान सरकार से आगरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिली तुरंत हड़कंप मच गया. आगरा के जिलाधिकारी पीएन सिंह ने जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एसके वर्मा और एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के साथ बैठक की.