उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, मां-बेटी की हत्या कर हुए फरार

आगरा में बाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण सागर गली में करीब 6 बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर मां-बेटी को बंधक बनाकर डकैती और लूटपाट की. इसके बाद लोहे की सरिया से मां-बेटी की हत्या कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जानबीन कर रही है.

etv bharat
मां-बेटी की हत्या कर हुए फरार

By

Published : Mar 10, 2022, 7:19 AM IST

आगरा: बाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण सागर गली में करीब 6 बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर मां-बेटी को बंधक बनाकर डकैती और लूटपाट की. इसके बाद लोहे की सरिया से मां-बेटी की हत्या कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि बाह कस्बे के मोहल्ला कल्याण सागर गली में उमेश पैगोरिया का दो मंजिला माकान है. बुधवार की रात को उमेश पैगोरिया अपने घर के नीचे कमरे में सो रहे थे. जबकि ऊपर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में पत्नी कुसमा(62), बेटी सविता (40) और बेटी का 10 वर्षीय लड़का अंकुर सो रहा था. बुधवार देर रात करीब 1 बजे 6 बदमाशों ने माकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए.

इसके बाद ऊपर कमरे में सो रही मां-बेटी कुसमा और सविता को बदमाशों ने बंधक बना लिया और घर में रखी नगदी और सोने चांदी के आभूषणों को लूट लिया. लूटपाट के बाद बंधक बनी मां-बेटी की लोहे की सरिया से प्रहार हत्या कर दी. इस दौरान चीख-पुकार सुनकर 10 वर्षीय अंकुर जाग गया. बदमाशों के चंगुल से निकलकर दूसरे कमरे में छिपकर बच्चे ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें-साइबर ठगी से बचना चाहते हैं तो इन टिप्स पर जरूर ध्यान दें...

घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं लूट व डबल डबल मर्डर की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तहकीकात में जुट गई है. एसएसपी आगरा सुधीर कुमार, एसपी पूर्वी सोमेंद्र सिंह मीणा, क्षेत्राधिकारी बाह रविंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस प्रत्यक्षदर्शी बच्चे अंकुर से पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details