आगरा:ताजनगरी में विशेष तरीके से कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी गई. सोमवार की दोपहर 12 बजे आगरा मंडल में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 6 लाख से अधिक बच्चों ने 3 हजार व्हाट्सएप ग्रुपों में कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी. सभी व्हाट्सएप ग्रुपों में सलामी पोस्टर भी लांच किया गया. यह देश में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान का पहला इस तरह का कार्यक्रम है.
आगरा: 6 लाख स्टूडेंट्स ने 3000 WhatsApp ग्रुप में दी कोरोना वॉरियर्स को सलामी - आगरा खबर
यूपी के आगरा में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 6 लाख से अधिक बच्चों ने कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी. आगरा मंडल में कोरोना वॉरियर्स को ऑनलाइन सलामी देने के लिए एक पोस्टर बनाया गया. जिसे सोमवार दोपहर 12 बजे, 3 हजार व्हाट्सएप ग्रुपों में पोस्ट किया गया. इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने सभी ग्रुपों में 'SALUTE CORONA WARRIORS SALUTE' भी लिखा.
व्हाट्सएप ग्रुप में दी कोरोना वॉरियर्स को सलामी
प्रदेश में शिक्षक ऑनलाइन एजुकेशन देकर कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं. ऐसे में इन सभी कोरोना वॉरियर्स की सलामी के लिए एक पोस्टर भी बनाया गया. जिसे सभी ऑनलाइन एजुकेशन दे रहे आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में दोपहर 12 बजे पोस्ट किया.