आगरा:जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव भोपालपुरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसमें दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सबका इलाज चल रहा है.
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल - मारपीट में 6 लोग घायल
आगरा में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे में 6 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
बाह थाना क्षेत्र के गांव निवासी पूरन सिंह और भगवान सिंह पक्ष में मंगलवार को जमीन विवाद में मारपीट हो गई. जहां दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे में 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची थाना बाह पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया. यहां सभी घायलों का चिकित्सकों इलाज किया जा रहा है. वहीं, दोनों पक्षों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढे़ं-जेठ-जेठानी ने देवरानी को डंडे और लात-घूंसे से जमकर पीटा, वीडियो वायरल