उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर को लेकर दो पक्षों में विवाद, दोनों तरफ से चली गोलियां 6 घायल - dispute between two parties over transformer

आगरा में ट्रांसफार्मर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से गोलियां चलने लगी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Jan 9, 2022, 6:58 AM IST

आगरा: जिले थाना इरादत नगर क्षेत्र में शनिवार देर शाम ट्रांसफार्मर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से गोलियां चलने लगी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं, पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे ट्रांसफार्मर को लेकर वर्तमान प्रधान रणवीर और गांव के ही एक व्यक्ति से जुबानी जंग हो गई. मामला धीरे-धीरे बढ़ता गया और लाठी डंडों से लेकर हथियारों तक जा पहुंचा. देर शाम करीब 7 बजे राशन डीलर महावीर का बेटा सत्यवीर अपने कई साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आया और वर्तमान प्रधान पक्ष के लोगों पर हमला बोलते हुए दे दना दन गोलियां चलाने लगा. जिसमें वर्तमान प्रधान पक्ष के सगे भाई राजकुमार, शेर सिंह, राजा बाबू, निरंजन पुत्रगण कमल सिंह, शेर सिंह पुत्र कमल सिंह, राजा बाबू पुत्र कमल सिंह, निरंजन पुत्र कमल सिंह, शिवा पुत्र रणवीर सिंह और विष्णु पुत्र लाखन सिंह घायल हो गए.

गोलियां चलने से दहशत में आए ग्रामीण
विवाद के बाद शुरू हुआ हथियारों से खूनी संघर्ष में चल रही दे दना दन गोलियों से गांव के लोग दहशत में आ गए और यहां-वहां भागने लगे.

खूनी संघर्ष से चुनावी रंजिश की बू आ रही
फूलपुर में हुए खूनी संघर्ष में पंचायत चुनाव की रंजिश की बू आ रही हैं. ग्रामीण लोगों में दबी जुबान से चर्चा है कि प्रधानी के चुनाव में रणवीर ने अपने विरोधी प्रत्याशी सत्यवीर को मात दी थी, बस सत्यवीर उसी हार की रंजिश मान बैठा है.

इसे भी पढे़ं-जमीन विवाद में दबंगों ने घर मे घुसकर की मारपीट, महिला समेत आधा दर्जन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details