आगराःअयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आगरा के पेठों के 56 भोग भी अर्पित किए जाएंगे. इसके लिए खास किस्म के पेठे तैयार कर अयोध्या रवाना कर दिए हैं.
अयोध्या से रवाना हुए 56 भोग
आगरा में तैयार किए गए 56 तरह के पेठों का भोग बीती 14 जनवरी को अयोध्या रवाना कर दिया गया. बताया गया कि 56 भोग का वजन 560 किलोग्राम है. इसमे कई किस्म के स्वादिष्ट पेठे हैं. इसका भोग राम लला को लगाया जाएगा. इसे विशेष तौर पर नूरी दरवाजा स्थित प्राचीन पेठा की ओर से तैयार कराया गया हैं. राजेश अग्रवाल का कहना हैं कि 500 साल बाद राम लला टेंट से अपने आलीशान महल में विराजमान हो रहे हैं. देश-विदेश से राम लला के लिए उपहार पहुंच रहे है तो आगरा के पेठा पीछे क्यों रहे. इसी को ध्यान में रखते हुए राम लला के लिए भोग तैयार किया है.
ड्राई फ्रूट्स से बनाया गया हनुमानजी का गदा
वही पेठा व्यापारियों की ओर से रथ की रक्षा स्वरूप हनुमानजी का गदा भी लगाया गया हैं जो ड्राई फ्रूट्स से निर्मित किया गया हैं.इस गदा में कई प्रकार के महंगे ड्राई फ्रूट्स लगाए गए हैं. इस गदा को भी उपहार स्वरूप राम लला के चरणों मे चढ़ाया जाएगा. आगरा के पेठा व्यापारियों का कहना है कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारी पीढ़ी राम लला को मंदिर में विराजमान होते देख पा रही है.