आगरा:ताजमहल देखने आए त्रिपुरा के 55 पर्यटकों को प्रशासन ने बस से वापस भेज दिया है. लाॅकडाउन के कारण सभी पर्यटक फंस गए थे. जाने से पहले सभी पर्यटकों ने वट वृक्ष के आगे मोमबत्ती जलाकर पारंपरिक पूजा-अर्चना की.
लाॅकडाउन: आगरा में फंसे त्रिपुरा के 55 पर्यटकों को भेजा गया वापस - agra latest news
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ताजमहल देखने आए त्रिपुरा के 55 पर्यटकों को प्रशासन ने वापस भेज दिया है. लाॅकडाउन के कारण सभी पर्यटक फंस गए थे.
22 मार्च को आए थे पर्यटक
कोरोना संक्रमण के चलते जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले 22 मार्च को त्रिपुरा से आगरा घूमने आए 55 पर्यटक लाॅकडाउन की वजह से फंस गए थे. इन पर्यटकों के रहने और खाने आदि की व्यवस्था भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने की थी. इसके बाद इन पर्यटकों ने त्रिपुरा सरकार से मदद की अपील की और त्रिपुरा सरकार ने बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल से संपर्क किया. सांसद ने स्थानीय प्रशासन की मदद से इनके वापस जाने की व्यवस्था की. वहीं सांसद ने बताया कि सभी को राशन आदि देकर बस से रवाना किया गया है.