आगराः जिले मे रविवार को चावली, बरहन और आहरन पीएचसी पर हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इन मेलों में 510 मरीजों परीक्षण किया गया और मुफ्त दवा वितरण किया गया.
10 से 2 बजे तक चला स्वास्थ्य मेला
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे आरोग्य योजना के तहत सीएमओ आगरा के नेतृत्व में रविवार के दिन सुबह दस बजे से दो बजे तक मेले का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार तथा दवाइयां वितरित की गई. साथ ही बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए. वहीं मेले में एएनएम द्वारा टीकाकरण भी किया गया. जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री का सहयोग रहा.
इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं
बरहन में मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान पति विजय सिंह बघेल ने फीता काटकर किया और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का स्वागत किया. वहीं मेले का निरीक्षण करने के लिए मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ. मुकेश कुमार वत्स और एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. एके अनेजा पहुंचे. मेले में किए जा रहे उपचार से संबंधित चिकित्सको से जानकारी जुटाई. मेले में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. सुचिता रानी, आदि ने सेवाएं दी.
यह भी पढ़ेंः-जयंती विशेष : आगरा से लेकर दिल्ली तक मिर्जा गालिब के बारे में सबकुछ जानिए
नहीं मिली आंखो की दवाएं
आरोग्य मेले में कस्बा बरहन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आंख के उपचार के लिए दर्जनों की संख्या में मरीज पहुंचे थे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. ने उनका चेकअप तो कर दिया, लेकिन आंखों से संबंधित दवाएं उपलब्ध नहीं रही. इस संबंध में सीएमओ आगरा मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि दवाओं का भंडारण जल्द पूर्ण किया जाएगा.