उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगराः वीकेंड पर 5071 पर्यटकों ने किया ताज का दीदार

By

Published : Oct 4, 2020, 7:19 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 3:49 PM IST

कोरोना काल में भी ताजमहल की दीवानगी देशी-विदेशी पर्यटकों के सिर चढ़कर बोल रही है. वीकेंड पर शनिवार को मोहब्बत की निशानी का दीदार करने 5071 पहुंचे. जबकि आगरा किला 1120 पर्यटकों ने देखा. कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की है. शनिवार को मोबाइल नेटवर्क और सर्वर डाउन होने से पर्यटकों को टिकट बनाने में परेशानी हुई. वहीं एएसआई ने कहा कि सर्वर डाउन होने की कोई शिकायत नहीं आई.

agra tourism
आगरा ताजमहल.

आगरा ताजमहल.

आगराःअनलॉक होते ही आगरा पर्यटन का कारोबार रफ्तार पकड़ रहा है. शनिवार को वीकेंड पर सुबह से ही पर्यटक पहुंचने लगे. पहली शिफ्ट की 2500 टिकटें शनिवार दोपहर तक बुक हो गई. फिर शाम पांच बजे दूसरी शिफ्ट में 2571 पर्यटक की टिकट बुक हुई. एएसआई की एसओपी के मुताबिक, एक दिन में ताजमहल सिर्फ 5000 पर्यटक देख सकते हैं. मगर शनिवार 5071 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया.

आगरा किला में शनिवार को पर्यटकों की संख्या भी हजार का आंकड़ा पार कर गया. शनिवार को मोबाइल नेटवर्क और सर्वर डाउन होने से पर्यटकों को टिकट बनाने में परेशानी हुई. जबकि, एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि, पहली और दूसरी शिफ्ट में टिकटें समय से पहले ही फुल हो गई थीं. सर्वर डाउन होने की कोई शिकायत नहीं आई.

90 रुपये कटे, टिकट नहीं बना
मुरैना से आए पर्यटक अनूप शर्मा ने बताया कि पौने घंटे से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन ऑनलाइन टिकट नहीं बन रहा है. पहले दो टिकट बन गया, लेकिन बाद में टिकट बना नहीं और 90 रुपये भी कट गए. गेट पर मौजूद एएसआई कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी सर्वर डाउन हैं. थोड़ी देर में टिकट बन जाएगा.

पहली शिफ्ट के एक घंटे पहले से ही टिकट मिलना बंद
दिल्ली से आए पर्यटक शाहफिज ने बताया कि पहले ही यहां जैमर लगे हुए हैं. इससे ऑनलाइन टिकट बनाने में दिक्कत हो रही है. एक घंटा बीत गया है, लेकिन अभी टिकट नहीं बना है. फर्स्ट शिफ्ट की टिकटें पहले ही खत्म हो चुकी है. एएसआई कर्मचारी सर्वर डाउन होने की बात कर रहे हैं.

मोबाइल नेटवर्क रहा कमजोर
पर्यटक गौरव का कहना है कि नेटवर्क कमजोर है. इस वजह से टिकट नहीं बन रहा है. एएसआई के कर्मचारियों से शिकायत की तो उनका कहना है कि थोड़ी देर बाद टिकट बन जाएगा अभी सर्वर डाउन है.

पिछले वीकेंड पर आए थे 6591 पर्यटक
बीते वीकेंड (26 और 27 सितंबर) को 6591 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया था. शनिवार (26 सितंबर) को 3079 पर्यटकों ने ताजमहल देखा और रविवार (27 सितंबर) को यह संख्या 3512 हो गई थी. इसी तरह से आगरा किले पर भी शनिवार को 535 और रविवार को 743 पर्यटक पहुंचे.

3 अक्टूबर 2020 को विभिन्न स्मारकों पर पहुंचे पर्यटक-

स्मारक देशी पर्यटक की संख्या विदेशी पर्यटक
ताजमहल 5017 54
आगरा किला 1099 21
अकबर टाम्ब 192 00
मेहताब बाग 180 01
एत्मादउद्दौला 112 04
रामबाग 55 00
मरियम टाम्ब 23 00

भले ही एएसआई ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए ताजमहल और आगरा किला को अनलॉक कर दिया. मगर पर्यटकों को कोरोना से ज्यादा ऑनलाइन टिकट सिस्टम परेशानी दे रहा है. धीरे-धीरे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है. वीकेंड एंड पर संख्या 5071 के करीब पहुंच गई.

Last Updated : Jan 11, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details