आगराःअनलॉक होते ही आगरा पर्यटन का कारोबार रफ्तार पकड़ रहा है. शनिवार को वीकेंड पर सुबह से ही पर्यटक पहुंचने लगे. पहली शिफ्ट की 2500 टिकटें शनिवार दोपहर तक बुक हो गई. फिर शाम पांच बजे दूसरी शिफ्ट में 2571 पर्यटक की टिकट बुक हुई. एएसआई की एसओपी के मुताबिक, एक दिन में ताजमहल सिर्फ 5000 पर्यटक देख सकते हैं. मगर शनिवार 5071 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया.
आगरा किला में शनिवार को पर्यटकों की संख्या भी हजार का आंकड़ा पार कर गया. शनिवार को मोबाइल नेटवर्क और सर्वर डाउन होने से पर्यटकों को टिकट बनाने में परेशानी हुई. जबकि, एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि, पहली और दूसरी शिफ्ट में टिकटें समय से पहले ही फुल हो गई थीं. सर्वर डाउन होने की कोई शिकायत नहीं आई.
90 रुपये कटे, टिकट नहीं बना
मुरैना से आए पर्यटक अनूप शर्मा ने बताया कि पौने घंटे से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन ऑनलाइन टिकट नहीं बन रहा है. पहले दो टिकट बन गया, लेकिन बाद में टिकट बना नहीं और 90 रुपये भी कट गए. गेट पर मौजूद एएसआई कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी सर्वर डाउन हैं. थोड़ी देर में टिकट बन जाएगा.
पहली शिफ्ट के एक घंटे पहले से ही टिकट मिलना बंद
दिल्ली से आए पर्यटक शाहफिज ने बताया कि पहले ही यहां जैमर लगे हुए हैं. इससे ऑनलाइन टिकट बनाने में दिक्कत हो रही है. एक घंटा बीत गया है, लेकिन अभी टिकट नहीं बना है. फर्स्ट शिफ्ट की टिकटें पहले ही खत्म हो चुकी है. एएसआई कर्मचारी सर्वर डाउन होने की बात कर रहे हैं.