उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नव वर्ष पर 500 जरूरतमंदों को बांटे कंबल - आगरा विधायक जितेंद्र वर्मा

यूपी के आगरा जिले में शुक्रवार को विधायक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कंबल वितरण किए गए. कार्यक्रम में करीब 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए.

गरीबों को बांटे गए कम्बल.
गरीबों को बांटे गए कम्बल.

By

Published : Jan 1, 2021, 8:11 PM IST

आगरा:जिले के शमसाबाद क्षेत्र में नव वर्ष पर भाजपा विधायक और पूर्व ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गरीब, दिव्यांग और विधवाओं को कंबल वितरित किया गया. कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर सभी लोगों के चेहरे खिल उठे.

ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के बड़ा गांव में नए साल के पहले दिन जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए. इसमें गरीब, दिव्यांग और विधवा महिलाएं शामिल रहीं. कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा थे. पूर्व प्रधान शीला देवी और समाजसेवी सुनील सिकरवार ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद कार्यक्रम में उपस्थित करीब 500 जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए.

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व प्रधान श्रीमती शीला देवी, राम प्रकाश सिंह, प्रेम कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जगराम सिंह, किशोर सिंह, सुनील सिकरवार ब्रह्म लाल सिंह, राजेंद्र सिंह, नेमीचंद, अभिलाष सिंह, ओमप्रकाश सिंह, चेतराम सिंह, नीतू सिंह, पप्पू सिंह, रन सिंह, रमेश सिंह, कृष्ण मुरारी आदि लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुनील सिकरवार ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details