आगरा: जनपद के बाह थाना क्षेत्र के कस्बा बाह बाजार स्थित कैनरा बैंक की शाखा में अपने खाते में पैसे जमा करने गई महिला के बैग से चोरों ने 50 हजार रुपये उड़ा दिए. शातिर चोरों ने बैग को ब्लेड से काटकर उसमें रखे 50 हजार चुरा लिए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
बैंक में रुपए जमा करने गई महिला के बैग से 50 हजार चोरी - Agra News
आगरा में शातिर चोरों ने बाह बाजार स्थित कैनरा बैंक की शाखा में पैसे जमा करने गई महिला के बैग को ब्लेड से काटकर उसमें रखे 50 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि थाना खेराराठौर क्षेत्र के खौहरी गांव निवासी रजनी देवी पत्नी लोकेश सोमवार को दोपहर अपनी जेठानी के साथ कस्बा बाह बाजार स्थित केनरा बैंक की शाखा में अपने खाते में 74 हजार रुपये जमा करने करने के लिए पहुंची थी. महिला के पैसे अपने बैग में रखे थे. बैंक परिसर में शातिर चोर ने उसके बैग को ब्लेड से काटकर उसमें रखे 50 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया और महिला को इसकी भनक तक नहीं लगी. इसके बाद जब वह काउंटर पर रुपए जमा करने पहुंची तो बैग में रुपये ना पाकर उसके होश उड़ गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस बैंक और उसके आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है.
उधर, स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि बैंकों के पास पुलिस की सक्रियता नहीं होने के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जिसके कारण वह अक्सर इलाके में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिन पूर्व ही बाइक सवार बदमाशों ने इलाके में भाई-बहन के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था.