उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना से गड़बड़ाया टूरिज्म और शूज इंडस्ट्री का गणित, कारोबारी परेशान - आगरा खबर

यूपी के आगरा में भी कोरोना का खौफ है. इटली घूमकर लौटे एक ही परिवार और उसके संपर्क में आए अब तक सात लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया था. वहीं कोरोना का असर ताजनगरी की पर्यटन इंडस्ट्रीज, शूज इंडस्ट्रीज के कारोबार पर भी पड़ा है.

etv bharat
कोरोना से प्रभावित हुआ टूरिज्म और शूज इंडस्ट्री का कारोबार.

By

Published : Mar 9, 2020, 1:02 PM IST

आगरा: चीन, इटली, अमेरिका और ईरान सहित अन्य देशों में कहर बरपा रहे कोरोना का खौफ आगरा में भी है. इटली घूमकर लौटे एक ही परिवार और उसके संपर्क में आए अब तक सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना का असर ताजनगरी की पर्यटन इंडस्ट्रीज, शूज इंडस्ट्रीज और नॉनवेज (मीट) के कारोबार पर पड़ा है. कारोबार धड़ाम से नीचे आ गया है. 50% कारोबार गिर गया है, जबकि होली का त्योहार है. हर कोई दहशत में है. आम आदमी और पर्यटक कोरोना के खौफ में हैं और मास्क लगा रहे हैं.

कोरोना से प्रभावित हुआ टूरिज्म और शूज इंडस्ट्री का कारोबार.

ताजनगरी में कोरोना की दस्तक से इंडस्ट्रीज का ग्राफ धड़ाम से गिर गया. कई देशों के टूरिस्ट अपनी बुकिंग ऑनलाइन कैंसिल करा रहे हैं. धड़ाधड़ ताजनगरी के टूर कैंसिल हो रहे हैं. पीक सीजन में कोरोना के खौफ में आधे से ज्यादा होटल खाली हैं. टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग परेशान हैं. यही हाल, ताजनगरी के शूज कारोबार का है. कोरोना का 50 प्रतिशत असर शूज कारोबार पर है. चीन से शूज कंपोनेंट नहीं आने से भविष्य में शूज कारोबार और डाउन होगा.

50 प्रतिशत शूज कारोबार पर असर
आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट तिलकराज महाजन ने बताया कि, कोरोना से शूज कारोबार 50 प्रतिशत अब प्रभावित हो चुका है. चाइना में कोरोना का कहर है. वहां से माल मंगाने को लेकर कारोबारी घबरा रहे हैं. इससे भी मार्केट डाउन हुआ है.

आगे और बढ़ेगी शूज कारोबार में दिक्कतें
शूज एक्सपोर्टर अजय कुमार ने बताया कि चाइना में इस बार ईयर 28 जनवरी था. जो ऑर्डर इस दिन तक दिए गए. वहीं माल अभी आगरा, दिल्ली और अन्य शहर में आ रहा है. इसके बाद वहां कोरोना के चलते फैक्ट्रियां बंद हो गई. इससे शूज कंपोनेंट का प्रोडक्शन बंद हो गया. और इसका असर आने वाले दिनों में ज्यादा देखने के लिए मिलेगा. कम से कम 50 प्रतिशत शूज कारोबार पर असर पड़ेगा. क्योंकि शूज कारोबार से जुड़े हुए तमाम ऐसे आइटम हैं, जो चाइना से आते हैं. जिसमें शूज का बक्कल, डाइस और अन्य तमाम केमिकल शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-महिला T20 WC: फाइनल में हार के बाद बोले खिलाड़ियों के परिजन

आधे से ज्यादा होटल खाली
होटल एवं रेस्टोरेंट आनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रमेश वाधवा ने बताया कि कोरोना से 35 से 40 प्रतिशत असर पर्यटन इंडस्ट्रीज पर पड़ रहा है. आगरा के तमाम होटल खाली है लगातार पर्यटक टूर कैंसिल करा रहे हैं. टूरिस्ट सीजन है और ऐसे में होटल खाली रहना अच्छी बात नहीं है.

यह बरतें सावधानी

  • भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.
  • नियमित अंतराल पर हाथ धोएं.
  • संभावित मरीज के संपर्क से बचें.
  • चिकित्सक की सलाह से दवा लें.
  • खांसते या छींकते वक्त मुंह पर रूमाल रखें.
  • जुकाम और खांसी बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर चिकित्सक को दिखाएं.

कोरोना के कहर से पीक सीजन में पर्यटन इंडस्ट्रीज का आगरा में गणित गड़बड़ा गया है. अधिकतर होटल खाली हैं. यही हाल शूज इंडस्ट्रीज का भी है. चाइना से शूज कंपोनेंट नहीं आ रहे हैं, इससे शूज कारोबारी परेशान हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details