आगराः जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र में भंडारे का प्रसाद खाने से 35 लोग बीमार हो गए. मानिकपुरा स्थित एक आश्रम में 3 दिन भंडारे का आयोजन किया गया था. भंडार में एक परिवार अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ पहुंचा था. प्रसाद ग्रहण करने से उनकी स्थिति गंभीर हो गई. उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
परिजनों के अनुसार, मानिकपुरा स्थित एक आश्रम में 10 मार्च को एक भंडारे का आयोजन हुआ था, जहां ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्नपुरा निवासी मोजीराम अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ पहुंचे थे. भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के बाद मौजीराम परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भंडारे से मालपुआ और सब्जी पैक करके घर ले आए. इसके बाद घर पर मौजूद लोगों ने भंडारे से आई सब्जी और मालपुआ खाया.
बताया जा रहा है कि इसके बाद रात में अचानक परिवार के लोग बीमार पड़ने लगे. लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए. आनन-फानन में लोगों को कस्बा पिनाहट सहित आगरा के अलग-अलग निजी अस्पतालों में ले जाया गया. आशंका है कि भंडारे का प्रसाद खाने की वजह से ही लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई. हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, कुछ लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं.
ये लोग हुए बीमार:भंडारे का प्रसाद खाने के बाद मौजीराम (65) और मौजी राम की पत्नी बतखिया (60), उनका बेटा जगदीश (28), जगदीश की पत्नी ममता (26), पुत्री अंजलि (12), अमित (10), भूपेंद्र (8), अर्चना (16) पुत्री रामनरेश, रामकेश (24), रामकेश की पत्नी रेखा (22), पुत्री तनु (4), मनु (5), रोहित (21), रोहित की पत्नी राखी (20), अंशुल (4), राधा (10), रेनू (8), कविता (6), रामकेश का साला ऋषि (21) निवासी गांव जैतपुर राजाखेड़ा, मौजी राम की पुत्री मीना (40), मीना का पति भगवती (45), मीना का पुत्र हरेंद्र (21), हरेंद्र की पत्नी सोनम (19), शिवलेश (30), कृष्णा (5), शिवा (2), रुआबेटी (32), रुआबेटी की पुत्री प्रियंका (22), पिंकी (16), कल्पना (12) धन्नपुरा, मौजी राम की पुत्री गुड्डी देवी (36), गुड्डी देवी के पति पूरन सिंह (30), अरविंद (10), विजय (14), सरिता (12), सहित करीब 50 लोग भंडारे का प्रसाद खाने से बीमार पड़ गए.
ये भी पढ़ेंःAccident in Kannauj : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर झपकी आने पर डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 की मौत