उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल में अदा की जाएगी ईद-उल-अजहा की नमाज, इतने लोगों को मिली इजाजत - agra news

ईद-उल-अजहा (Eid ul azha) के मौके पर ताजमहल स्थित शाही मस्जिद (shahi masjid) में सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की जाएगी. हालांकि, कोविड संक्रमण (covid infection) के चलते मस्जिद में महज 50 लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई है.

ताजमहल में नमाज पढ़ने की मिली इजाजत.
ताजमहल में नमाज पढ़ने की मिली इजाजत.

By

Published : Jul 20, 2021, 6:15 PM IST

आगरा: देश भर में बुधवार को ईद-उल-अजहा (Eid ul azha) यानी बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. कोरोना संक्रमण (covid infection) के बीच ताजमहल (Tazmahal) में भी ईद-उल-अजहा की नमाज (Namaz) अदा की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने मंगलवार को ताजमहल शाही मस्जिद इंतजामियां कमेटी को नमाज अदा करने की अनुमति दे दी है. अब बुधवार सुबह 8:30 बजे 50 नमाजी ही ताजमहल स्थिति शाही मस्जिद में नमाज पढ़ सकेंगे. नमाजियों को कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन करना होगा.

कोरोना संक्रमण की वजह से दो ईद-उल-फितर (ईद Eid) और एक ईद-उल-अजहा (बकरीद Bakrid) की नमाज ताजमहल की शाही मस्जिद में आयोजित नहीं की गई थी. संक्रमण दर में गिरावट को देखते ही 16 जून-2021 को ताजमहल सहित आगरा स्थित सभी स्मारक (monuments) पर्यटकों के लिए अनलॉक कर दिए गए. इसलिए, ताजमहल शाही मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इब्राहिम जैदी ने एएसआई और जिला प्रशासन से ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर शाही मस्जिद में नमाज की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया. यूपी सरकार (UP government) के ईद की नमाज को लेकर आए निर्देश के बाद मंगलवार दोपहर जिला प्रशासन ने ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज पढ़ने की अनुमति इंतजामियां कमेटी को दे दी.

जानकारी देते ताजमहल शाही मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष.

इसे भी पढ़ें-ईद-उल-अजहा कल, यूपी पुलिस रख रही सोशल मीडिया पर नजर

ताजमहल शाही मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इब्राहिम जैदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से तीन ईद के अवसर पर शाही मस्जिद में नमाज नहीं हुई थी. जिला प्रशासन ने शाही मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए 50 नमाजियों को अनुमति दी है. इस बारे में एडीएम सिटी और एएसआई के अधिकारियों से भी बात हो चुकी है. बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज होगी, जिसमें ताजगंज के ही नमाजी शामिल होंगे. एएसआई 50 नमाजियों को बिना टिकट ताजमहल में नमाज के लिए एंट्री देगा. पहले ईद पर ताजमहल तीन घंटे नमाजियों के लिए निशुल्क रहता था.

इसे भी पढ़ें-चेहरे पर मास्क लगाए और सेनिटाइज बकरे ग्राहकों को कर रहे आकर्षित

एडीएम सिटी डॉक्टर प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ताजमहल में नमाज अदा करने की अनुमति दी गई है. अब ताजमहल परिसर में स्थित शाही मस्जिद में 50 नमाजी ही नमाज में शामिल होंगे. इस बारे में ताजमहल शाही मस्जिद इंतजामियां कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है.

कोरोना संक्रमण की पहली लहर में संस्कृति मंत्रालय ने 16 मार्ग 2020 को एक आदेश जारी करके 17 मार्च से ताजमहल समेत देश के सभी स्मारक बंद कर दिए थे. ताजमहल और आगरा किला 188 दिनों की रिकॉर्ड बंदी के बाद 21 सितंबर 2020 को पर्यटकों के लिए खोले गए. फिर 207 दिन तक स्मारक खुले और 16 अप्रैल 2021 को कोरोना की दूसरी लहर के चलते ताजमहल व आगरा किला समेत सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए दाेबारा बंद कर दिया गया. आगरा में 16 जून 2021 को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, मेहताब बाग, एत्माद्दौला, रामबाग, मरियम टॉम्ब समेत सभी स्मारक पर्यटकों के लिए अनलॉक हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details