उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने कुर्क की 50 करोड़ की संपत्ति, 10 पर NSA

आगरा पुलिस महानिरीक्षक रेंज नवीन अरोड़ा द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन 'प्रहार' ने अपराधियों की कमर तोड़ रखी है. अभियान के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को प्रभावित करने वाले 10 अपराधियों के खिलाफ NSA ओर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा जिले के नामी गैंगस्टर और भूमाफियाओं की 1 माह में तकरीबन 49 करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है.

पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा.
पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा.

By

Published : Jun 19, 2021, 4:23 AM IST

आगरा:पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा द्वारा 1 माह पहले शुरू किए गए ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने 4 जिलों में कार्रवाई करते हुए 49 करोड़ 40 लाख की संपत्ति कुर्क की. साथ ही पंचायत चुनावों को प्रभावित करने वाले अपराधियो के खिलाफ NSA और गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया.

ऑपरेशन प्रहार ने तोड़ दी अपराधियों की कमर
आगरा पुलिस महानिरीक्षक रेंज नवीन अरोड़ा द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन 'प्रहार' ने कुख्यात अपराधियों की कमर तोड़ रखी है. अभियान के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को प्रभावित करने वाले 10 अपराधियों के खिलाफ NSA ओर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा जिले के नामी गैंगस्टर और भूमाफियाओं की 1 माह में तकरीबन 49 करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है.

जानकारी देते पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा.

58 पर इनाम और 68 पर गुण्डा एक्ट की संस्तुति
पुलिस ने रेंज के चार जिलों में ऑपरेशन 'प्रहार' के तहत 15 मई से 15 जून के बीच 58 अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया है. जो हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार के आरोपो में नामजद है. वहीं 68 अभियुक्तों पर गुंडा एक्ट की संस्तुति की गई है. जिन पर चौथ वसूली, धोखाधड़ी इत्यादि के मुकदमे पंजीकृत हैं.

250 हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई, 87 की खुली हिस्ट्रीशीट
आईजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि ऑपरेशन 'प्रहार' के तहत आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा के पुलिस कप्तानों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 49 करोड़ 40 लाख की संपत्ति जब्त की गई है. जो एक बड़ी धनराशि है. वही, 250 हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ 87 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. जिनके विरुद्ध कार्रवाई प्रचलित है. पुलिस की 1 माह की प्रभावी कार्रवाई से कुख्यात अपराधियों की कमर टूट गई है. जिससे घबराकर कई बड़े अपराधी शहर छोड़ गए है. इस प्रभावी कार्रवाई से पुलिस का इकबाल फिर एक बार बुलंद होता नजर आ रहा है.

इसे भी पढें-रामपुर पुलिस की कार्रवाई से नाखुश परिवारों ने दी पलायन की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details